Search This Blog

Jan 17, 2009

आरडीए में लिपिकों की सीटें बदली

रायपुर 17 जनवरी 2008, रायपुर विकास प्राधिकरण में प्रशासनिक कसावट लाने की दिशा में दस लिपिकों के मध्य नये सिरे से कार्यों का विभाजन किया गया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. दीवान ने आज लिपिकों के कार्यविभाजन का आदेश जारी किया.
प्राधिकरण में काफी लंबे संमय से एक ही शाखा में पदस्थ रहे लिपिकों में श्रीमती हेमंत बर्छिया को राजस्व से स्थापना, श्रीमती कल्याणी अवधिया को स्थापना से राजस्व, मदन चन्द्राकर को राजस्व से अनुज्ञा, सतीश शुक्ला को अनुज्ञा से राजस्व, धनीराम चन्द्राकर को राजस्व से स्थापना, कु. मंजुला ठाकुर को स्थापना से राजस्व, जॉनसन मसीह को विद्युत-जलप्रदाय, भाष्कर दीवान को तकनीकी से राजस्व, बंसत तिवारी को राजस्व से विधि व देवेन्द्र शर्मा को विधि से राजस्व शाखा में पदस्थ किया गया है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked