Search This Blog

Jul 11, 2023

कमल विहार की सीवर लाईन से चोरी मैनहोल में ढंक्कन लगने शुरु

विभिन्न सेक्टरों में साढ़े 3सौ ढंक्कन लगेगें, हर दिन लगाए जाएगें ढंक्कन



रायपुर,11 जुलाई 2023/ कमल विहार योजना की सीवर लाईन के ढंक्कनों की हो रही चोरियों के संबंध में पुलिस में शिकायत के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा अब खुले हुए मेनहोल को ढंकने के लिए आरसीसी प्रीकास्ट ढंक्कन लगाये जा रहे हैं।

प्राधिकरण प्रशासन के निर्देश पर योजना के इंजीनियरों ने कल से ढंक्कन लगाना शुरु किया है। सबसे ज्यादा चोरियां सेक्टर 12 व 13 में हुई है। कल से खुले हुए सीवर लाईन के चेम्बर्स के ढंक्कन लगाना शुरु किया गया है। प्राधिकरण व्दारा बसाहट वाले क्षेत्र में पहले ढंक्कन लगाये जा रहे हैं। आरसीसी प्रीकास्ट ढंक्कन का निर्माण एक एजेंसी व्दारा तेजी से किया जा रहा है। जैसे जैसे ढंक्कन मिलते जाएगें वैसे ही इसे लगाया जाएगा। प्राधिकरण के अन्य सेक्टरों जिसमें सेक्टर 4, 5,6,8,8ए, 10,11ए शामिल हैं में ढंक्कन लगाने की कार्रवाई लगातार की जाएगी। इंजीनियरों व्दारा कमल विहार के निरीक्षण से यह पाया गया है कि विभिन्न् सेक्टरों से लगभग 350 ढंक्कन चोरी हुए हैं। धीरे धीरे ये सभी मैनहोल आरसीसी प्रीकास्ट ढंक्कन से ढंक दिए जाएगें।   



No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked