कमल विहार में आमोद - प्रमोद की सुविधाएं विकसित करने निविदा जारी
सेक्टर 3 के दो स्थलों के 79.60 एकड़ में होगा विकास
प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अनुसार कमल विहार योजना में आमोद - प्रमोद की
सुविधाएं विकसित होने का लाभ पूरे रायपुर शहर को मिलेगा। मास्टर प्लान में दिए गए
प्रावधान के अनुसार आमोद-प्रमोद की सुविधाओं में परिक्षेत्र मे स्वीकृत उपयोग भूमि
- क्रीडा स्थल, क्रीडांगन, तरुण पुष्कर, मेला एवं प्रदर्शनी स्थल, ओपन एयर थियेटर, पिकनिक स्थल, उद्यान, शूटिंग
रेंज, पक्षी अभ्यारण, क्षेत्रीय उद्यान,
जिला उद्यान,खेल मैदान,बाल
ट्रैफिक क्रीडांगन के स्टेडियम, खेल प्रशिक्षण के
बहुउद्देशीय उद्यान/मैदान, तरण तारण,विशेष
मनोरंजन क्षेत्र विकसित किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त सक्षम अधिकारी व्दारा
स्वीकृत भूमि उपयोग के अंतर्गत अग्निशमन केन्द्र, नर्सरी,
स्टर्डफार्म रखरखाव हेतु, पेट्रोल पंप एवं गैस
फिलिंग केन्द्र, उपहार गृह, भोजनालय,
मनोरंजन से उपयोग से संबंधित सुविधाएं एवं सेवाएं, मनोरंजन उपयोग से संबंधित भवन एवं सरंचना जैसे वाहन, विश्राम स्थल, बस एवं रेल्वे यात्री विश्राम स्थल,
सार्वजनिक उपयोगिता जैसे पुलिस यात्री अग्निशमन केन्द्र, डाक एवं तार घर, मल्टीप्लेक्स, मोटल क्लब, पिकनिक हट एवं हॉलीडे रिसार्ट, संस्कृत तथा हस्तशिल्प से संबंधित आउटलेट, म्यूजियम,
साप्ताहिक बाजार, रेस्टारेंट, भोजनालय, उपहार गृह आदि, मनोरंजन
की गतिविधियां तथा धर्मशाला, आश्रय गृह, शादी घर, मोटल,भोजनालय,
कल्ब एवं उससे संबंधित कार्यालय सार्वजनिक उपयोग परिसर, हॉट बाजार, फार्म हाऊस के नियमन के आधार पर आवासीय
इकाईयां इत्यादि सहित लैंड स्केपिंग के रुप में विकसित
किए जाने हेतु अनुमति दी जा सकेगी।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked