Search This Blog

May 27, 2022

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के बाद बोरियाखुर्द ईडब्लूएस रोहाऊस मकान निर्माण की नई निविदा जारी

18 माह में निर्माण पूरा करना होगा, निविदा लागत 35.29 करोड़

 
रायपुर27 मई 2022/ बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन ईडब्लूएस रोहाऊस मकानों के निर्माण ठेकेदार मेसर्स आशीष इन्फ्रराकॉन प्रा. लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट कर उसका ठेका कार्य रद्द करने के बाद आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने 35.29 करोड रुपए का नया टेन्डर जारी कर दिया है। निविदा के अनुसार नए ठेकेदार को 18 महीने में मकान तैयार कर सौंपना होगा। 

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत वर्मा के अनुसार बोरियाखुर्द में ईडब्लूएस-1 में एक बीएचके तथा ईडब्लूएस-2 में दो बीएचके के निर्माण का ठेका 30 जून 2018 को मेसर्स आशीष इन्फ्रराकॉन प्रा. लिमिटेड को दिया गया था। किन्तु ठेकेदार कंपनी की लेटलतीफी के कारण इन ईडब्लूएस मकानों के नींव निर्माण का कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार की इस लापरवाही व लेटलतीफी के कारण प्राधिकरण ने नोटिस दे कर उसका कार्य अनुबंध निरस्त कर दिया है। गत दिनों संचालक मंडल की बैठक में इस विषय पर चर्चा के बाद ठेकेदार फर्म को ब्लैक लिस्ट करते हुए नई निविदा किए जाने की स्वीकृति दी गई थी। संचालक मंडल के निर्णय के बाद प्राधिकरण ने पुनः शेष बचे हुए कार्यो का नया इस्टीमेट तैयार कर आज निविदा जारी की है। नई निविदा ऑन लाईन भरनी होगी। निविदा की राशि 35.29 करोड़ रुपए रखी गई है। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करना होगा। उल्लेखनीय है कि ईडब्लूएस रोहाऊस मकानों को लेने के लिए कई लोगों ने पंजीयन कराया है।

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked