गली में अवैध कब्जा कर स्लैब डालने वालों दुकानों
का कब्जा हटाया जाएगा
66.69 लाख का बकाया किराया नहीं देने वाले दो हॉल
किए गए सील
रायपुर, 24 मई 2022 / बॉम्बे मार्कट के दो ब्लाकों के बीच की गली में अवैध कब्जा और स्लैब डाल कर
बिजनेस कर रहे दुकानदारों का कब्जा हटाया जाएगा। साथ ही जिन किरायेदारों ने
हाईकोर्ट के निर्णय के परिपेक्ष्य में रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा निविदा में
भाग लेकर दुकानें नहीं खरीदी हैं उन्हें अंतिम रुप से कहा गया है कि वे निविदा में
भाग ले कर दुकानें क्रय कर लें अन्यथा उनसे दुकानें खाली कराई ली जाएगी। लगभग 66.69
लाख रुपए का बकाया किराया राशि नहीं देने वाले दो हॉल भी आज सील किए गए।
रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के
सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता राय, श्री हिरेन्द्र देवांगन,
प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता के साथ आज प्राधिकरण की बॉम्बे
मार्केट योजना का भ्रमण किया। योजना के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ब्लॉक –
ए में दो हाल जो गिरीशराज को इंडियन न्यूज सर्विस तथा राजकुमार गुप्ता को किराये
पर दिए गया था। इनके व्दारा क्रमशः 62.38 लाख व 4.31 लाख रुपए की बकाया राशि का लंबे
समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
प्राधिकरण
व्दारा पहले दो कमरे छोड़ कर हॉल सील किया गया था। अब लंबी बकाया राशि जमा नही
करने के कारण आज उनके कमरे भी सील कर दिए गए। प्राधिकरण व्दारा ऐसे बकायादारों के
विद्युत कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई करेगा। इन किरायेदारों से अब बकाया राशि की
वसूली के लिए तहसील कार्यालय के माध्यम से आरआरसी जारी करवाई जाएगी। बॉम्बे
मार्केट योजना के अंतर्गत दुकानों के पीछे की गली जो सर्विस लेन व वेटिंलेशन उपयोग
के लिए छोड़ी गई थी उसमें भी दुकानदारों ने कब्जा कर दरवाजा निकाल उसमें कांक्रीट का
स्लैब डाल लिया है तथा उसका उपयोग कर रहे
हैं। इसे भी हटाने की कार्रवाई रायपुर विकास प्राधिकरण करेगा। जिन दुकानदारों ने
गली में कब्जा किया गया है उनमें रायपुर बैग हाऊस, भानु ड्रॉयक्लीनर, न्यू रायल
वॉच, इसरानी हार्डवेयर, प्रकाश हार्डवेयर, सुदामा नट बोल्ट हाऊस, नेताजी बासा,
न्यू राजा बासा, न्यू राजा नाश्ता सेन्टर शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked