कमल विहार के ऋण अदायगी के
संबंध में हुई सकारात्मक चर्चा

रायपुर,29 अप्रेल 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष
धुप्पड़ और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत वर्मा ने आज मुंबई से आए सेन्ट्रल
बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री एम.वी. राव से हॉटल बेबीलॉन में सौजन्य
मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कमल विहार योजना के विकास और निर्माण कार्य
की अब तक की जानकारी दी और बैंक व्दारा दिए गए 600 करोड़ रुपए ऋण की अदायगी के
संबंध में विस्तृत और सकारत्मक चर्चा की। उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण
ने सेन्ट्रल बैंक से विकास और निर्माण के लिए ऋण ले कर रायपुर शहर की सबसे बड़ी नगर
विकास योजना का कमल विहार को विकसित किया है। इस मुलाकात के दौरान सीबाआई मुंबई से
आए जी.एम. श्री मयंक शाह, भोपाल जोन के श्री एस.डी. माहुरकर, भोपाल के जोनल हेड श्री
टी.एस.जीरा, रायपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked