Search This Blog

Apr 14, 2022

कमल विहार के 288 व्यावसायिक भूखंडों की निविदा 29 अप्रैल को

अभिन्यास संशोधन के बाद छोटे 288 भूखंड विक्रय के लिए उपलब्ध

             रायपुर, 14 अप्रेल 2022/ आवास एवं पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से कमल विहार योजना का अभिन्यास के संशोधन (आर-7) के उपरांत विभिन्न श्रेणी के कुल 288 भूखंड विक्रय के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इस संशोधन में बड़े भूखंडों को छोटा किया गया ताकि इसका विक्रय किया जा सके। पूर्व में बड़ें भूखंड होने के कारण लोगों व्दारा इसमें रुचि नहीं दिखाई थी। इसीलिए प्राधिकरण के संचालक मंडल ने विचार विमर्श कर बड़े भूखंडों को छोटा कर विक्रय करने का निर्णय लिया था।

      प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के अनुसार रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा इन 28 भूखंडों के विक्रय के लिए निविदा का प्रस्ताव दिनांक 29 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है। आर-7 में संशोधन के बाद सेक्टर -9 में सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के लिए 168 भूखंड, सेक्टर-12 में सेक्टर लेवल व्यावसायिक के 60 भूखंड, सेक्टर 13 में सेक्टर लेवल व्यवासायिक के 59 भूखंड, सेक्टर 11ए में शैक्षणिक प्रयोजन का एक को मिला कर कुल 288 भूखंड अब विक्रय के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन सभी भूखंडों को निविदा के माध्यम से विक्रय किया जाएगा।

      रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों का ऑफसेट दर 2280 रुपए प्रति वर्गफुट, सेक्टर-12 में सेक्टर लेवल व्यावसायिक भूखंडों तथा सेक्टर 13 में सेक्टर लेवल व्यवासायिक भूखंडों का ऑफसेट दर रुपए 3300 रुपए प्रति वर्गफुट तथा सेक्टर 11ए में शैक्षणिक भूखंड का ऑफसेट दर रुपए 703 रुपए प्रति वर्गफुट रखा गया है। निविदाकर्ता को ऑफसेट दर से अधिक राशि का प्रस्ताव देना होगा। कमल विहार के विभिन्न प्रयोजनों के भूखंडों की निविदा नियमित रुप से हर माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को होती है। किन्तु इस माह के चौथे शुक्रवार की निविदा पांचवें शुक्रवार अर्थात 29 अप्रैल को प्राधिकरण कार्यालय में दोपहर 3 बजे खोली जाएगी।    

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked