⭕ कार्यक्रम में कमल विहार योजना के सफलता पूर्वक विकास और निर्माण कार्य हेतु मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, कार्यपालन अभियंता श्री अनिल गुप्ता व श्री सुरेश कुंजाम, सहायक अभियंता श्री एम.एस. पांडेय, श्री एच.पी. पंडरिया को मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह ने सम्मान स्वरुप प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा तिवारी और प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कमल विहार के एलआईजी-01 के कुछ आवंटितियों को फ्लैट का आवंटन पत्र प्रदान किया तथा कमल विहार और बोरियाखुर्द योजना के फ्लैट्स के ब्रौशर का विमोचन भी किया.
⭕ प्राधिकरण के इस कार्यक्रम क्रेडा के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग, दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री रसिक परमार, कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, शहीद चन्द्रशेखर वार्ड की पार्षद श्रीमती यशोदा कमल साहू, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, प्राधिकरण के संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम.लक्ष्मी, महिला आयोग की श्रीमती ममता साहू भी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked