हजारों वर्षों से भारत में प्रचलित योग को प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तर पर लोकप्रियता दिलाई
रायपुर 21 जून 2018, विश्व योग दिवस पर
रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन में आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के साथ योग की
क्रियाएं की. योग प्रशिक्षक श्री विक्रम साहू, कुमारी सीमा साहू व कुमारी नीता
साहू ने लगभग एक घंटे योग क्रियाओं का अभ्यास कराया. जिनका सत्र के अंत में श्रीफल
और शाल देकर अभिनंदन किया गया. सत्र के अंत में हास्य योग (लॉफ्टर योगा) भी किया गया.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा
कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में हजारो वर्षो से प्रचलित योग
को विश्व स्तर लोकप्रियता दिलाई. इसका श्रेय देश की जनता को भी जाता है. उन्होंने
कहा कि योग हमारे मन मस्तिष्क को जोड़ता है. यह हमारे शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं
से निजात पाने का भी एक विकल्प है. आज के योग सत्र में प्राधिकरण के मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया, संचालक सदस्य श्री गोपी साहू, श्रीमती एम.लक्ष्मी सहित
प्राधिकरण के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked