Search This Blog

Jun 25, 2018

कमल विहार – बोरियाखुर्द में नए ईडब्लूएस, एलआईजी फ्लैट्स व स्वतंत्र मकानों की बुकिंग प्रारंभ


      रायपुर, 25 जून 2018,  रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले नए ईडब्लूएस, एलआईजी फ्लैट्स और स्वतंत्र मकान की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया की उपस्थिति में पंजीयन किए जाने वाली जानकारी विवरणिका (ब्रौशर) का विमोचन किया गया. प्राधिकरण व्दारा वर्तमान में कुल 2733 आवास गृहों के पंजीयन के लिए आवेदन पत्र, नियम एवं शर्ते कैश काऊन्टर में रुपए 5 सौ रुपए दे कर प्राप्त किया जा सकता है.  
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बुकिंग का आधार पर निर्माण कार्य किया जाएगा. कार्य बेहतर गुणवता से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2733 फ्लैट्स के पंजीयन के बाद अन्य प्रस्तावित आवास गृहों में कमल विहार के सेक्टर 2 में 2बीएचके के 128 एलआईजी फ्लैट्स, 3बीएचके के 480 फ्लैट्स, सेक्टर 10 में 2बीएचके के 352 एलआईजी फ्लैट्स व 3बीएचके के 256 फ्लैट्स, सेक्टर 11बी में 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स, कमल विहार में 175 स्वतंत्र मकान तथा बोरियाखुर्द योजना में 574 स्वतंत्र मकान का पंजीयन किया जाएगा. कमल विहार में 175 स्वतंत्र मकान के निर्माण हेतु पंजीयन होगा. इन स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों में प्लॉट का क्षेत्रफल 596.45 वर्गफुट व कारपेट एरिया 322.21 वर्गफुट होगा तथा इसकी कीमत 8.60 लाख रुपए होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होने के कारण इस पर केन्द्रीय अनुदान के रुप में 1.50 लाख का प्रावधान है.
प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना के सेक्टर 1 में 3बीएचके के 416 एलआईजी  और 2बीएचके के 128 ईडब्लूएस फ्लैट्स का निर्माण प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है. सेक्टर 14बी व 15सी में 3बीएचके के 192 LIG फ्लैट्स का निर्माण निकट भविष्य में प्रस्तावित है. इसके अतिरिक्त प्रस्तावित फ्लैट्स में सेक्टर 8ए में 2बीएचके के 320 एलआईजी1 व 3बीएचके के 160 एलआईजी2 फ्लैट्स, सेक्टर 8बी में 3बीएचके के 128 एलआईजी2 फ्लैट्स भी शामिल हैं. बोरियाखुर्द योजना में भी 2बीएचके के 192 एलआईजी फ्लैट्स को मिला कर इस प्रकार से प्रस्तावित फ्लैट्स में कुल 1536 फ्लैट्स का और निर्माण किया जाएगा जिसके पंजीयन की सूचना भी आने वाले दिनों में जारी की जाएगी. इस तरह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुल 4269 आवास गृह उपलब्ध हो सकेंगे. फ्लैट्स की कीमत 5.38 लाख रुपए से 10.97 लाख रुपए है. 

Jun 21, 2018

बोरियाखुर्द - कमल विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट्स स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों के 3983 आवास गृहोे का होगा निर्माण

 ट्रांसपोर्ट नगर में व्यासाय के लिए मिलेगें छोटे प्लॉट
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के प्लाटों पर 9 प्रतिशत की छूट
कमल विहार – इन्द्रप्रस्थ रायपुरा का रेरा में पंजीयन


 रायपुर, 21 जून 2018. रायपुर विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार योजना के विभिन्न सेक्टरों में ईडब्लूएस, एलआईजी फ्लैट्स,स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों सहित कुल 3983 आवास गृहों का निर्माण 339.10 करोड़ रुपए की लागत से करेगा. बोरियाखुर्द में भी 574 स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों का निर्माण 33 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर कमल विहार के लेआऊट में संशोधन होगा. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के विकसित प्लॉटों पर प्रो रेटा आधार पर 9 प्रतिशत वार्षिक की दर से छूट तथा कमल विहार के अपूर्ण सेक्टरों के आवंटितियों को राशि जमा करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया जाएगा. रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाय के लिए छोटे प्लॉट काटे जाएंगे. साथ ही कमल विहार के सेक्टर-1 में शेष बचे विकास कार्य को तेजी से करने के लिए प्राधिकरण ने एक नई एजेंसी को नियुक्ति की है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई आज एक बैठक में संचालक मंडल ने जनहित में कई फैसले लिए. बैठक में संचालक मंडल के सदस्य सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने प्रस्ताव प्रस्तुत किए.

 प्रधानमंत्री आवास योजना : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार में 2 बीएचके की सुविधा वाले 1280 ईडब्लूएस फ्लैट्स, 2 बीएचके की सुविधा वाले के 800 एलआईजी2 फ्लैट्स तथा 3 बीएचके की सुविधा वाले 1728 एलआईजी3 फ्लैट्स तथा 175 रोहाऊस ईडब्लूएस मकान के निर्माण के प्रस्ताव के अंतर्गत कुल 3983 आवास हेतु 339.10 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति संचालक मंडल व्दारा दी गई जिसमें पूर्व में 2192 ईडब्लूएस व एलआईजी2 फ्लैट्स के लिए दी गई 177.39 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है. प्राधिकरण संचालक मंडल ने बोरियाखुर्द में प्रस्तावित 574 स्वतंत्र ईडब्लूएस मकान निर्माण का कार्य अहमदाबाद की फर्म मेसर्स आशीष इन्फ्रॉकॉन प्रा. लिमिटेड को दिया गया है. फर्म व्दारा 33 करोड़ रुपए की लागत से स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों निर्माण किया जाएगा. कमल विहार के सेक्टर 7ए में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 3 बीएचके वाले 96 फ्लैट्स का निर्माण जिसकी लागत 8.21 करोड़ रुपए है, यह कार्य राजनांदगांव की निर्माण एजेंसी मेसर्स वीटीपी कंसल्टेंट को दिया गया है. संचालक मंडल को बैठक में बताया गया कि सेक्टर 11बी में प्रस्तावित 3 बीएचके फ्लैट्स निर्माण स्थल को भूमि के न्यायालीन विवाद के कारण सेक्टर 10 में स्थानांतरित किया गया है.

 इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के प्लाटों पर 9% की छूट : संचालक मंडल ने कमल विहार के अधोसंरचना के तर्ज पर विकसित की गई इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के विकसित प्लाटों के विक्रय में तेजी लाने के लिए वित्तीय सलाहकार व्दारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर अब विक्रय किए जाने वाले प्लॉटों पर प्रो रेटा आधार पर 9 प्रतिशत वार्षिक की दर से छूट देने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत योजना में आवासीय प्लाटों के साथ व्यवासायिक प्लॉट भी विक्रय के लिए उपलब्ध हैं.

 कमल विहार के लेआऊट में होगा संशोधन : संचालक मंडल ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर कमल विहार के लेआऊट में संशोधन करने के लिए कुछ सेक्टरों में भूखंड को छोटा करने व परिवर्तन इत्यादि करने की सहमति व्यक्त की. प्राधिकरण व्दारा संशोधित लेआऊट अनुमोदन के लिए अब नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर को भेजा जाएगा. 
कमल विहार के अपूर्ण सेक्टरों के आवंटितियों को राशि जमा करने 15 सितंबर तक समय : संचालक मंडल ने कमल विहार सेक्टर 1 व सेक्टर 11बी के आवंटितियों को क्षेत्र में विकास कार्य पूरा नहीं होने के कारण उनके अनुरोध पर बकाया किस्तों का भुगतान करने पर उस पर बिना ब्याज लिए राशि जमा करने हेतु 15 सितम्बर तक का समय प्रदान किया है.


 कमल विहार के विकास कार्यों के लिए नई निर्माण एजेंसियां नियुक्त : कमल विहार के 15 सेक्टरों में अधिकांश का विकास हो चुका है. कुछ सेक्टरों का विकास कार्य शेष है. इनमें सबसे बड़े सेक्टरों में से एक, सेक्टर 1 में शेष बचे हुए कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी हिन्द हिमकॉन एसोसियेट को नियुक्त किया गया है जो 49.99 करोड़ रुपए की लागत से विकास और निर्माण कार्य को पूरा करेगी. सेक्टर 1 में विकास कार्य शीघ्रता से किए जाने के लिए आवंटितियों व्दारा लगातार मांग की जा रही थी. इसके अतिरिक्त कमल विहार के सेक्टर 11 बी के विकास और निर्माण कार्य हेतु न्यूनतम निविदादाता मेसर्स हिन्द हिमकॉन एसोसियेट को निगोसियेशन के उपरांत 21.98 करोड रुपए का कार्य आवंटित किया गया है. इसी तरह मेसर्स हिन्द हिमकॉन को कमल विहार के सेक्टर 14 बी व 15 सी के विकास और निर्माण कार्य जिसकी लागत 6.49 करोड़ होगी का कार्य दिया गया है. इस क्षेत्र का कार्य पहले लार्सन एंड टूब्रों व्दारा किया जा रहा था.

 ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा में कटेगें छोटे प्लॉट : ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा में बड़े आकार के प्लाटों को अब छोटा कर विक्रय किया जाएगा. इस संबंध में संचालक मंडल में रखे गए प्रस्ताव में यह जानकारी दी गई कि योजना में दो बड़े आकार के भूखंड जो क्रमशः 2 एकड़ व 5.70 एकड़ आकार के फ्यूचर क्सटेंशन हेतु आरक्षित रखे गए थे. जिसमें से 2 एकड़ के बड़े भूखंड में 64 भूखंड काटे गए थे इसमें 51 भूखंडो का विक्रय गत दिनों किया गया है. इसी प्रकार अब 5.70 एकड़ के बड़े भूखंड को छोटे आकार के भूखंडों में विभाजित कर विक्रय किया जाना है. इस हेतु लेआऊट में संशोधन के लिए संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा जाना है. इस प्रस्ताव को भी संचालक मंडल ने आज अपनी स्वीकृति प्रदान की.

 रेरा में कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा का पंजीयन : संचालक मंडल की बैठक में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की नई योजनाओं कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना का छत्तीसगढ़ भू-संपदा नियम 2017 (रेरा) के अंतर्गत पंजीयन कराया गया है.
 संचालक मंडल की इस बैठक में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम लक्ष्मी शासकीय सदस्यों में वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री सतीश पांडेय, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. साकला, नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आर.के. चौबे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संदीप अग्रवाल, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुबीर तिवारी, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता क्षी जे.पी. चन्द्रसेन उपस्थित थे.

विश्व योग दिवस पर आरडीए में हुआ योग और हॉस्य योग

हजारों वर्षों से भारत में प्रचलित योग को प्रधानमंत्री 
श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तर पर लोकप्रियता दिलाई
 

रायपुर 21 जून 2018, विश्व योग दिवस पर रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन में आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह के साथ योग की क्रियाएं की. योग प्रशिक्षक श्री विक्रम साहू, कुमारी सीमा साहू व कुमारी नीता साहू ने लगभग एक घंटे योग क्रियाओं का अभ्यास कराया. जिनका सत्र के अंत में श्रीफल और शाल देकर अभिनंदन किया गया. सत्र के अंत में  हास्य योग (लॉफ्टर योगा) भी किया गया.

इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में हजारो वर्षो से प्रचलित योग को विश्व स्तर लोकप्रियता दिलाई. इसका श्रेय देश की जनता को भी जाता है. उन्होंने कहा कि योग हमारे मन मस्तिष्क को जोड़ता है. यह हमारे शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं से निजात पाने का भी एक विकल्प है. आज के योग सत्र में प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, संचालक सदस्य श्री गोपी साहू, श्रीमती एम.लक्ष्मी सहित प्राधिकरण के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. 



 





Jun 6, 2018

आरडीए के नए सीईओ ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया



रायपुर 6 जून 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का वृहत दौरा कर स्थल में हो रहे विकास और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने इस दौरान विकास कार्यो की जानकारी दी. श्री सिंह सबसे पहले ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा गए वहां उन्हें अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना बीरगांव नगर पालिक निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद उन्होंने शैलेन्द्रनगर योजना के प्रथम तल पर निर्माणाधीन दुकानों का अवलोकन किया. आरडीए के सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन एलआईजी फ्लैट्स व दुकानों, कमल विहार में निर्माणाधीन ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स तथा डुप्लेक्स भवनों का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनवर खान, कार्यपालन अभियंता श्री अनिल गुप्ता, श्री प्रमोद बैस, श्री सुरेश कुंजाम सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.