Search This Blog

Apr 26, 2018

मठपुरैना में आरडीए के आवंटित प्लाटों में काबिजों व्दारा अपने नाम पर रजिस्ट्री की मांग

स्थल निरीक्षण - परीक्षण कर लिया जाएगा निर्णय – श्री संजय श्रीवास्तव

▶ रायपुर, 26 अप्रैल 2018, मठपुरैना में रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा 1985 में आवंटित प्लाटों पर वर्तमान में काबिज लोगों व्दारा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव से मुलाकात कर प्लाट को अपने नाम पर रजिस्ट्री करने का आग्रह किया. वार्ड के पार्षद श्री समीर अख्तर के नेतृत्व में प्राधिकरण कार्यालय मिलने आए मठपुरैना के निवासियों ने श्री श्रीवास्तव से कहा जिस तरह से प्राधिकरण ने गत दिनों न्यू राजेन्द्रनगर के जनता मकानों के वर्तमान निवासियों के नाम पर रजिस्ट्री करने का फैसला लिया है उसी प्रकार की सुविधा उन्हें भी दी जाए.

▶ आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने प्रतिनिधि मंडल से आज चर्चा के दौरान आश्वस्त किया कि प्राधिकरण व्दारा इस दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी. पहले वे स्थल का दौरा करके वास्तविक स्थितियों का आंकलन करेंगे. इसके बाद प्राधिकरण व्दारा काबिज लोगों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा. दस्तावेज सही पाए जाने पर प्लाटों की रजिस्ट्री वर्तमान काबिज लोगों के नाम पर करने के संबंध में प्राधिकरण व्दारा निर्णय लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने 1985 में निम्न आय वर्ग को 450 वर्गफुट के लगभग 400 आवासीय प्लाट मासिक किस्तों में आवंटित किए थे ताकि वे इस पर अपना घर बना सकें. वर्तमान में कई लोग वहां अपना मकान बना कर रह रहे हैं. इनमें से कई लोगों ने ऐसे लोगों से मकान खरीदा जो मासिक किस्त जमा कर रहे थे फिर उनकों पैसों की जरूरत होने के कारण उन्होंने अपना प्लॉट किसी दूसरे को बेच दिया और अब वे कहां है इसकी कोई जानकारी नहीं है. वर्तमान में काबिज लोगों ने इसकी राशि जमा कराई है और वे अब पुराने भूखंडधारी से संपर्क कर रहें है पर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पार्षद श्री समीर अख्तर का कहना था कि चूंकि वर्तमान में यहां रह रहे लोग स्वयं कई सालों से काबिज है और मूल आवंटितियों ने भी इसे विक्रय कर दिया और वे संपर्क में नहीं है इसीलिए जनता मकान का कब्जा होने के कारण मकान उनके नाम पर रजिस्ट्री की जाए.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked