Search This Blog

Apr 10, 2018

बोरियाखुर्द में स्वतंत्र ईडब्लूएस आवासों के पंजीयन अब 27 अप्रैल तक


कीमत 7.20 लाख व 8.60 लाख रुपए
कमल विहार के  सेक्टर 11बी के ईडब्लूएस व 
एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन भी 27 तक होगा

रायपुर, 10 अप्रैल 2018, प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में बनने वाले स्वतंत्र ईडब्लूएस 1 व ईडब्लूएस 2 मकान के पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ा कर अब 27 अप्रैल तक कर दिया गया है. इसके साथ ही कमल विहार के सेक्टर 11बी में प्रस्तावित 3 बीएचके वाले एलआईजी फ्लैट्स व 2 बीएचके वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए भी अब 27 अप्रैल तक पंजीयन कराया जा सकेगा.
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि बोरियाखुर्द में बनने वाले ईडब्लूएस -1 में 425 स्वतंत्र आवास जिसकी कीमत 7.20 लाख रुपए तथा प्लॉट एरिया 447.78 वर्गफुट तथा कारपेट एरिया 296 वर्गफुट है. इसी प्रकार ईडब्लूएस - 2 में 235 स्वतंत्र आवास जिसकी कीमत 8.60 लाख रुपए तथा प्लॉट एरिया 596 वर्गफुट तथा कारपेट एरिया 322 वर्गफुट है का पंजीयन किय जा रहा है. बोरियाखुर्द के इन स्वतंत्र मकानों में आरसीसी संरचना के साथ सिरेमिक टाईल्स के साथ पार्किंग की जगह के साथ क्षेत्र में विकसित उद्यान की सुविधा मिलेगी. वहीं कमल विहार में बनने वाले 3 बीएचके वाले एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 10.50 लाख रुपए रखी गई है जिसमें 6 लाख रुपए के आवास ऋण लेने पर 6.50 प्रतिशत केन्द्र सरकार  व्दारा ब्याज अनुदान मिलेगा. 2 बीएचके वाले 320 ईडब्लूएस फ्लैट्स की कीमत 5 लाख रुपए रखी गई है. केन्द्र सरकार व्दारा 1.50 लाख रुपए का केन्द्रीय अनुदान मिलेने के फलस्वरुप ईडब्लूएस फ्लैट की कीमत 3.50 लाख रुपए हो जाएगी. किन्तु इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के शर्ते पूरी करनी होगी.    

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked