रायपुर,
5 अप्रैल 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आगामी बुधवार 11 अप्रैल को
एक दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला प्राधिकरण कार्यालय
के तीसरी मंजिल स्थित सभा कक्ष में होगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
श्री एम.डी. कावरे के प्रापर्टी लोन मेला में प्राधिकरण की विक्रय हेतु उपलब्ध
संपत्तियों की जानकारी के साथ ही कई बैंकों तथा अन्य वित्तदायी संस्थाओं व्दारा
प्राधिकरण की संपत्तियों के लिए आवश्यक आवास ऋण एवं बिजनेस वाली संपत्तियों के लिए
जानकारी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना के
अतंर्गत ईडब्लूएस,एलआईजी फ्लैट्स की काफी मांग है जिस पर आवास ऋण लेने पर केन्द्र
सरकार ईडब्लूएस फ्लैट्स पर 1.50 लाख रुपए का अनुदान तथा 6 लाख तक के आवास ऋण पर
6.5 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है. श्री कावरे के अनुसार आवेदकों को संपत्ति खरीदने के लिए
आवास ऋण की सुविधा देने के लिए यह प्रापर्टी लोन मेला आयोजित किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked