Search This Blog

Mar 27, 2018

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 2बीएचके के शेष बचे 90 एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग शुरु

7 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन

रायपुर, 27 मार्च 2018, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में निर्माणाधीन 2 बीएचके के 1472 एलआईजी फ्लैट्स में आवंटन के लिए अब 90 फ्लैट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हो गए हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार इन फ्लैट्स के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 7 अप्रैल है. प्रत्येक फ्लैट की कीमत 6.75 लाख तथा एक मुश्त रखरखाव के लिए 51 हजार रुपए देय होगा. एलआईजी फ्लैट का कारपेट एरिया 513 वर्गफुट तथा सुपर बिल्टअप एरिया 811 वर्गफुट है. इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदक को 6 लाख तक के आवास ऋण पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान का भी प्रावधान है.  फ्लैट्स की पात्रता के अंतर्गत परिवार की वार्षिक आय 3.01 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए. 24 घंटे जल आपूर्ति के साथ इसमें 6 यात्रियों  वाली लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी. इन फ्लैट्स के पंजीयन हेतु आवेदन के साथ रुपए 10 रुपए जमा करना होगा. वर्तमान में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में इसका निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है.     

श्री कावरे ने बताया कि इन्दप्रस्थ रायपुरा में ईडब्लूएस के फ्लैट्स का भी पंजीयन किया जा रहा है. जिसका कारपेट एरिया 304 वर्गफुट, सुपर बिल्टअप एरिया 530 वर्गफुट है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इसमें मिलने वाले केन्द्रीय अनुदान के फलस्वरुप इसकी कीमत 3.65 लाख रुपए है. इस हेतु आवेदन के साथ 5 हजार रुपए की पंजीयन राशि जमा करना होगा.    

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked