15 प्रतिशत की छूट के साथ हाईस्कूल का एक प्लॉट
उपलब्ध
रायपुर,
23 मार्च 2018, कमल विहार योजना में आने वाले समय में कई स्कूलों का निर्माण होगा जिसमें
नर्सरी, प्राईमरी, मिडिल व हाई स्कूल शुरु होंगे. कमल विहार में स्कूलों के लिए
विभिन्न सेक्टरों में आरक्षित 10 में 8 प्लाटों का विक्रय हो चुका है. एक प्लाट को
रोका गया है. रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.
कावरे ने बताया कि शैक्षणिक के 10 प्लाटों में से 8 प्लाट बिक गए हैं. यह प्लाट
सेक्टर 2, 5, 6, 7ए, 8ए,10,12 व सेक्टर 13 में हैं. इन प्लाटों पर भविष्य में प्लॉट
खरीदने वाली संस्थाओं व्दारा नर्सरी, प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूल प्रारंभ किए
जाएंगे. इनमें से सेक्टर 6 का प्लॉट मुंबई की एक शैक्षणिक संस्था ने लिया है जबकि
सेक्टर 12 में जयपुर की शैक्षणिक ट्रस्ट ने लिया है. कमल विहार में अब हायर
सेकेन्डरी स्कूल के लिए सेक्टर 4 में आरक्षित सिर्फ एक प्लॉट ही विक्रय के लिए
उपलब्ध रह गया है. जिसका क्षेत्रफल 70770 वर्गफुट है. इस प्लाट की दर 696 रुपए
प्रति वर्गफुट है जिसमें 31 मार्च तक 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked