जनवरी का वेतन
7वां वेतनमान देने की घोषणा
रायपुर, 27 जनवरी 2018, रायपुर विकास
प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने तिरंग झंडा फहराया. इस
प्राधिकरण में झंड़ारोहण के मौके पर प्राधिकरण
के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अशासकीय
सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र
बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम. लक्ष्मी, प्राधिकरण कर्मचारि संघ के
अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी, सचिव श्री अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस मौके पर
नेशनल सैम्पल सर्वे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे. प्राधिकरण ने अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शारदा चौक स्थित पुष्प मार्केट,बीएसयूपी
सड्ढू, बस स्टैन्ड पंडरी, हनुमान मंदिर शक्ति नगर तथा साई राम समिति त्रिमूर्तीनगर
में भी झंडारोहण किया.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked