कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के ईडब्लूएस, बोरियाखुर्द के एलआईजी की भी हो रही बुकिंग
💎 रायपुर, 4 दिसंबर 2017, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बन रहे 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए केन्द्र सरकार व्दारा दिए जाने वाले अनुदान की पहली किस्त 3.55 करोड़ रुपए रायपुर विकास प्राधिकरण को मिल गई है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार ईड्ब्लूएस फ्लैट्स की कीमत रुपए 4.79 लाख रुपए है. इसमें अनुदान की राशि का लाभ रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा आवंटितियों को दिया जाएगा. 1472 ईडब्लूएस में से 1132 फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. इस योजना की कुल लागत लगभग 70 करोड 50 लाख रुपए है. वर्तमान में इन फ्लैट्स की बुकिंग प्राधिकरण व्दारा की जा रही है. इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2017 है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked