Search This Blog

Dec 29, 2017

कमल विहार,इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 31 जनवरी 2018 तक बढ़ी

ईडब्लूएस, एलआईजी फ्लैट्स में प्रधानमंत्री आवास योजना
के अतंर्गत बैंकों के माध्यम से अनुदान की सुविधा भी

रायपुर, 29 दिसंबर 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार व इन्द्रप्रस्थ योजना के ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स के बुकिंग की तिथि को एक माह के लिए और बढ़ा दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत मिल रही अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकें. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल पर आवेदक अब 31 जनवरी तक अपना आवेदन रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत 768 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 768 एलआईजी 1 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स को 2 बीएचके तथा अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए तथा एलआईजी 1 में बीएचके तथा अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए है. ईडब्लूएस फ्लैट्स में लगभग 40 प्रतिशत फ्लैट्स तथा एलआईजी 1 में 62 प्रतिशत फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 1 बीएचके के 1472 फ्लैट्स का निर्माण होना है. इसकी अनुमानित कीमत 4.79 लाख रुपए है. इसमें लगभग 80 प्रतिशत फ्लैट्स की बुकिंग की जा चुकी है तथा निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. श्री कावरे ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ईड्ब्लूएस फ्लैट्स में 1.50 लाख रुपए का अनुदान तथा एलआईजी1 में केन्द्र सरकार व्दारा 6.5 प्रतिशत ब्याज ऋण में अनुदान बैंकों के माध्यम से मिलेगा. 

Dec 26, 2017

आरडीए का तीन दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला 28 दिसंबर से कमल विहार स्थल कार्यालय में

⏺ रायपुर, 26 दिसंबर 2017, प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में फ्लैट्स, कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में विकसित आवासीय तथा व्यावसायिक प्लॉटों तथा दुकानों जैसी संपत्तियों के विक्रय तथा उसके लिए बैंकों तथा वित्तदायी संस्थाओं से ऋण की सुविधाओं के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण तीन दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन करने जा रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल पर यह प्रापर्टी लोन मेला 28,29 व 30 दिसंबर 2017 को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में लगने वाले प्रापर्टी मेला में ऋण के साथ प्राधिकरण की उपलब्ध संपत्तियों की विस्तृत जानकारी आगंतुकों को दी जाएगी.

Dec 13, 2017

आरडीए के बकाया वसूली अभियान में तेजी

हीरापुर, बोरियाखुर्द, सरोना और बोरियाखुर्द फ्लैटों में 1 लाख रुपए
से अधिक के बकायादारों नल कनेक्शन कटेंगे
बकाया राशि के एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में 50 प्रतिशत की छूट भी

रायपुर,13 दिसंबर 2017, लगभग 22 करोड़ की बकाया राशि की वसूली के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्राधिकरण की बार बार की नोटिस और सूचना देने के बावजूद भी राशि जमा नहीं करने के कारण बकाया राशि में काफी इजाफा हुआ है. डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना की हीरापुर, सरोना और बोरियाखुर्द के फ्लैट्स में जिन आवंटितियों पर एक लाख रुपए या उससे अधिक की राशि बकाया है उनको पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. इसके लिए ऐसे फ्लैट्स के नल काट दिए जाएंगे. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने आज वसूली के संबंध में हुई एक बैठक में उक्त निर्देश दिए. श्री कावरे गत दो दिनों में स्वयं इन फ्लैट्स में जा कर बकाया राशि नहीं देने वालों से मुलाकात की और उन्हें बकाया राशि जमा करने की अपील की.
        प्राधिकरण की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना की हीरापुर, सरोना और बोरियाखुर्द के अंतर्गत कुल 3888 फ्लैट्स है जिनमें 2910 आवंटितियों नियमित रुप से किश्तें जमा करने की श्रेणी में आते हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन की सक्रियता के कारण अब पूरा राजस्व शाखा आधे दिन बकाया राशि की वसूली के लिए योजना स्थल जा रहे हैं. इनमें प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित सहित पूरी टीम लिखित नोटिस व जानकारी दे रही है. ताकि लोग समय रहते बकाया राशि एक मुश्त जमा कर सरचार्ज राशि में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ भी ले सकें.  

Dec 4, 2017

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के अनुदान राशि की केन्द्र से पहली किस्त 3.55 करोड़ केन्द्र से मिली

कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के ईडब्लूएस, बोरियाखुर्द के एलआईजी की भी हो रही बुकिंग
💎 रायपुर, 4 दिसंबर 2017, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बन रहे 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए केन्द्र सरकार व्दारा दिए जाने वाले अनुदान की पहली किस्त 3.55 करोड़ रुपए रायपुर विकास प्राधिकरण को मिल गई है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार ईड्ब्लूएस फ्लैट्स की कीमत रुपए 4.79 लाख रुपए है. इसमें अनुदान की राशि का लाभ रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा आवंटितियों को दिया जाएगा. 1472 ईडब्लूएस में से 1132 फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. इस योजना की कुल लागत लगभग 70 करोड 50 लाख रुपए है. वर्तमान में इन फ्लैट्स की बुकिंग प्राधिकरण व्दारा की जा रही है. इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2017 है.