Search This Blog

Nov 1, 2017

कमल विहार के 5 सेक्टरों में निर्माण गति धीमी होने के कारण एलएंडटी कंपनी को मिली फटकार

नक्शे के विरुध्द निर्माण से पाईप लाईनों को हुआ नुकसान
विद्युत मंडल से कनेक्शन से एक सप्ताह में लिया जाए

रायपुर 01 नवंबर 2017, कमल विहार में विकसित किए जा रहे 5 सेक्टरों में निर्माण कार्य में देरी करने के कारण अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रों के टीम लीडर को आज अच्छी खासी डॉंट पिलाई. कमल विहार के सेक्टर 1, 11ए,11बी,14बी व सेक्टर 15ए में अधोसंरचना विकास का कार्य काफी धीमा चल रहा है इस कारण आरडीए अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की. उधर विद्युत सब स्टेशन की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें अब विद्युत मंडल से कनेक्शन लेने का कार्य बाकी है जिसे एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिए गए. श्री श्रीवास्तव ने आज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ योजना का दौरा किया. इस दौरान कमल विहार रेसीडेन्स एसोसियेशनल के सदस्य भी उपस्थित थे.
स्थल निरीक्षण के दौरान आरडीए अध्यक्ष ने यह निर्देश दिया गया कि सेक्टर1 में जहां मकान बन गए हैं वहां विद्युत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के बदले स्थाई विद्युत कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था की जाए. जिन मकानों के सामने सोलर लाईटें लगी है उन्हें चालू किया जाए. सेक्टर 1 की सड़क को रामकृष्णा अस्पताल की मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया जाए. जिन स्थानों पर उद्यान विकसित किया जाना है वहां का लैंड स्केप डिजाईन कर कार्य प्रारंभ किया जाए. सेक्टर 15ए में सीमांकन कार्य करवाया जाए ताकि वहां बचा हुआ अधोसंरचना विकास हो सके. इसी प्रकार अन्य सेक्टरों में अधोसंरचना विकास का कार्य तेजी से किया जाए.

स्थल निरीक्षण के दौरान आरडीए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कमल विहार रेसीडेंस एसोसियेशन से अपील की कि वे जो व्यक्ति भी योजना में अपने भवन का निर्माण कर रहे हैं उन्हें इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे नगर पालिक निगम रायपुर व्दारा स्वीकृत नक्शे के अनुरुप ही भवनों का निर्माण करें. वर्तमान में पाईप लाईनों के उपर भवन निर्माण करने की शिकायत आई है जिसके टूट-फूट की परेशानी हो सकती है. नियम विरुद्ध निर्माण करने से आने वाले समय में सीवर लाईऩ, बिजली व आईटी के केबल जैसी भूमिगत भूमिगत अधोसंरचना को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि भवन निर्माण के दौरान भूमिगत पाईप लाईनों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked