बिजनेस के प्लाटों पर 25 %, आवासीय में 15% तक की छूट जारी
रायपुर 23 अक्टूबर
2017, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना के डिस्काऊंट मॉडल को लगातार सफलता
मिल रही है. इसके अतंर्गत 21 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 की अवधि में 2 प्रतिशत से
25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस छूट का लाभ लेने के लिए लोगों ने लगभग 14
करोड़ के प्लाट खरीदे हैं. दी जा रही छूट के पाने के अब दो अवसर ही रह गए हैं.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव व्दारा शुरु किए गए डिस्काऊंट मॉडल के
कारण बैंकों को दिए जाने वाले ब्याज राशि का सीधा फायदा खरीददारों को हुआ है.
प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने डिस्काऊंट मॉल के बारे में बताया कि
कमल विहार योजना में प्लाटों के विक्रय में 2 से 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. लोगों
ने इस छूट में अच्छी खासी रुचि दिखाई है. बिजनेस के प्लॉटों पर 25 प्रतिशत तक और
आवासीय प्लाटों पर 2 से 15 प्रतिशत, स्कूल, क्लीनिक और अस्पताल निर्माण के लिए
उपलब्ध प्लॉटों पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. गत तीन हफ्तों में
प्राधिकरण ने कमल विहार में ही लोगों ने छूट का फायदा उठाने के लिए लगभग 14 करोड़ रुपए के प्लाट खरीदे हैं. श्री कावरे के अनुसार डिस्काऊंट
मॉडल की इस छूट का फायदा उटाने के लिए सिर्फ दो मौके ही रह गए हैं. बुधवार 25
अक्टूबर और मंगलवार 31 अक्टूबर को ही आवंटन होना है. इसलिए इन दो दिनों में ही छूट
सहित प्लाटों का आवंटन किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked