भारी छूट के साथ
ही 4.10 करोड़ के प्लॉट बिके

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने
बताया कि कि प्राधिकरण कार्यालय में 21 से 23 सितंबर तक चले प्रापर्टी बैंक लोन
मेला में भी संपत्ति लेने वालो ने काफी संख्या में जानकारी ली. प्रधानमंत्री आवास
योजना में फ्लैट्स लेने वालों ने बैंकों तथा अन्य वित्तदायी संस्थाओं के
प्रतिनिधियों से ऋण के संबंध में भी जानकारी ली गई. श्री कावरे ने बताया कि कमल
विहार के सीबीडी क्षेत्र में 5 एकड़ के बडें भूखंड को विभक्त कर 102 छोटे भूखंडों
पर कई व्यवसायी अपनी रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है प्राधिकरण
व्दारा 31 अक्टूबर 2017 तक बिजनेस प्लॉट पर दी जा रही 25 प्रतिशत की छूट का लाभ
लेंगे। उन्होंने बताया कि गत दिनों प्राधिकरण की प्रेस कॉफ्रेंस में की गई घोषणा
के अनुसार कमल विहार में 5 लाख, 8 लाख और 10.50 लाख रुपए के ईडब्लूएस, एलआईजी
फ्लैट्स की बुकिंग भी शुरु कर दी गई है. ईडब्लूएस फ्लैट्स के पंजीयन के लिए रुपए
10 हजार, एलआईजी फ्लैट्स के लिए 20 हजार रुपए की राशि आवेदन पत्र के साथ देय होगी.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked