Search This Blog

Aug 23, 2017

कमल विहार सेक्टर 11ए के तालाब का सौन्दर्यीकरण होगा

रायपुर, 23 अगस्त 2017, कमल विहार के सेक्टर 11ए के तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. साथ ही कमल विहार के सेक्टर 1 के 1.70 एकड़ क्षेत्र में बन रही श्मशान की बॉऊन्ड्रीवाल में जिन लोगों को भूमि या मकान आ रहे है उसका परीक्षण कर फिर से सीमांकन कराया जाएगा.

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज कमल विहार योजना का दौरा किया और उक्त निर्देश दिए. उन्होंने सेक्टर 10 से लगे ग्राम डूंडा के निवासियों के अनुरोध पर कमल विहार से आने जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने तथा बस्ती के बारिश के पानी के निकासी की सुविधा भी उपलब्ध कराने का आश्वासन स्थानीय निवासियों को दिया.


स्थल निरीक्षण के इस मौके पर पूर्व विधायक श्री नंद कुमार साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल साहू, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, सहायक अभियंता श्री एम.एस.पांडे, श्री खेमराज बाकरे, रजनीश ठाकुर, जगत यादव, टीकम साङू, देवचंद साहू, मूलचंद और तिलकराम भी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked