कई शहरों के आर्किटेक्ट्स व प्लॉनर ने आरडीए में दी प्रस्तुति
रायपुर, 25 अप्रैल 2017,
रायपुर विकास प्राधिकरण के नए आवासीय प्रोजेक्ट
के लिए देश के कई शहरों के आर्किटेक्ट्स ने आज प्राधिकरण कार्यालय में एक से बढ़ कर
एक प्रस्तुति दी. प्राधिकरण के राजेन्द्र नगर स्थित कार्यालय के पीछे रिक्त सवा एकड़ भूमि लगभग सौ फ्लैटस तथा कमल
विहार योजना में 6 हजार वर्गफुट से बड़े आकार के भूखंड पर लगभग एक सौ फलैट्स बनाने
की योजना है. प्राधिकरण के इस बार के बजट में किए गए प्रावधान के अनुरुप मल्टीस्टोरीड
फ्लैट्स बनाने की योजना के अंतर्गत आज प्राधिकरण ने आर्किटेक्ट्स व प्लॉनर्स को उनके
प्रस्ताव के साथ आमंत्रित किया था.
कमल विहार में बसाहट लाने के लिए प्राधिकरण
ने अपने पास सूचीबध्द कई आर्किटेक्ट्स व प्लॉनर्स को फ्लैट्स योजना के लिए नई परिकल्पना
के आधार पर मल्टीस्टोरीड फ्लैट्स व अपार्टमेंट निर्माण का प्रस्ताव देने के लिए कहा
था. फलस्वरुप आज देश के विभिन्न शहरों के 9 आर्किटेक्ट्स व प्लॉनर्स ने प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश
सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.
भाटिया तथा संचालक मंडल सदस्य श्रीमती सुनयना शुक्ला की उपस्थिति में एक से बढ़ कर
एक प्रस्ताव प्रस्तुत किए.
आज की प्रस्तुति में योजनाकारों ने रायपुर की
भौगोलिक परिस्थितियों, मौसम व हवा के रुख पर किए गए अध्ययन के आधार पर अपनी प्लॉनिंग
के बारे में जानकारी दी. आर्किटेक्टस ने नेबरहुड की अवधारणा, अपार्टमेंट की सुन्दरता
में स्थानीय कला व आकृतियों व उपलब्ध स्थानीय सामग्रियों के उपयोग किए जाने की अपनी
परिकल्पना का भी प्रस्तुतिकरण किया.
आज जिन आर्किटेक्ट्स व प्लॉनर्स ने
अपनी प्रस्तुति दी उनमें नई दिल्ली के कपूर एंड एसोसियेट, बंगलूरु के राठी एंड एसोसियेट,
गोवा के ईएएस इफेक्टिव्ह, इंदौर के ए.के.ए. कंसल्टेंट, नाईन स्क्वैयर आर्किटेक्ट्स
व पेरेनियल कंसलटेंट, दुर्ग से नव निर्माण आर्किटेक्ट्स एंड इंजीनियर्स, रायपुर के
एवम कंसलटेंट, रुपल संघवी एसोसियेट व दिवाकीर्ती एंड एसोसियेट, तनिष्क प्लॉनर एवं इंटीरियर
तथा ए.एल.एम डिजाईन अपनी परिकल्पनाओं का प्रस्तुतिकरण करते हुए अपने प्रोजेक्ट की विशेषताओं
व लागत मूल्य की जानकारी दी. प्राधिकरण कार्यालय अब इन सभी आर्किटेक्ट्स व प्लॉनर्स
के प्रस्तुतिकरण की आंकलन कर नए प्रोजेक्ट शुरु करने के लिए निविदा आमंत्रित करेगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked