Search This Blog

Oct 28, 2016

कमल विहार में 22 दिनों में 64 करोड़ रुपए की बिक्री

कमल विहार के प्लॉटों की लगातार बम्पर सेल  

आवासीय के लिए छूट 12 से बढ़ कर 15 प्रतिशत  

 📌 रायपुर, 27 अक्टूबर 2016, दीपावली के त्योहार के अवसर पर कमल विहार योजना में प्लॉट लेने की होड़ सी मच गई है. रायपुर विकास प्राधिकण व्दारा      30 प्रतिशत की छूट देने के बाद लगातार अब बम्पर सेल हो रही है. आज हुई निविदा में प्राधिकरण के 38 प्लॉट 10.59 करोड़ रुपए में बिके. गत 22 दिनों में ही प्राधिकरण ने लगभग 64 करोड़ रुपए की संपति बेची है. वहीं प्राधिकरण ने गत दिनों संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब आवासीय प्लॉटों में एक मुश्त भुगतान करने की स्थिति में दी जाने वाली 12 प्रतिशत की छूट को बढ़ा कर 15 प्रतिशत कर दिया है.   
60 फुट की छोटी दुकानें पांच गुना अधिक दर पर बिकी
📌 यही नहीं वरन रायपुर विकास प्राधिकरण को आज कमल विहार में बस शेल्टर की 15 दुकानें को लिए नागरिकों ने निर्धारित ऑफसेट दर से लगभग पांच गुना अधिक दर का रेट भरा. प्राधिकरण व्दारा 60 वर्गफुट की छोटी दुकानों को किराये पर देने के लिए 14 रुपए प्रति वर्गफुट की ऑफसेट दर रखी थी. किन्तु इसमें भी लोगों में जम कर स्पर्धा हुई तथा अधिकतम 70 रुपए की दर भरी गई. प्राधिकरण की लगातार हो रही ऐसी बम्पर सेल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि लोगों की बढ़ती मांग यह बता रही है कि कमल विहार का विकास और निर्माण कार्य लोगों का काफी पसंद आया है तथा लोग कमल विहार में अपना बिजनेस और अपना मकान बनाना चाहते हैं. 
22 दिनों में 64 करोड़ की सेल
📌 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने आज हुई निविदा और आवेदन पत्रों की जानकारी देते हुआ बताया कि सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के लिए कुल 74 निविदाएं आई जिसमें स्पर्धा के कारण 34 लोगों को ही प्लॉट मिला पाया. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक का एक प्लॉट, सेक्टर लेवल व्यवासासिक का एक तथा दो आवासीय प्लॉट बिके हैं. इससे प्राधिकरण को 10.59 करोड़ की आवक होगी. श्री कावरे ने आगे बताया कि प्राधिकरण ने गत 7 अक्टूबर को बिजनेस प्लॉटों में 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी उसके बाद से नागरिकों ने लगातार प्लॉट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

Oct 22, 2016

कमल विहार के बिजनेस प्लॉटों की बम्पर सेल

सीबीडी के प्लॉटो की मांग और प्रतिस्पर्धा बढ़ी
पहले 301 रुपए अधिक अब 631 रुपए अधिक में भरी गई निविदाएं  


रायपुर22 अक्टूबर 2016, कमल विहार योजना में 30 प्रतिशत छूट के बाद बिजनेस प्लॉटों की खरीदी में अप्रत्याशित तेजी आई है. कल हुई निविदा में बम्पर सेल हुई इसमें प्राधिकरण को लगभग 20 करोड़ रुपए की आवक होगी. शुक्रवार को निविदा में कुल 95 निविदाएं आई. इस निविदाओं में जम कर प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें बिजनेस प्लॉटों के अंतर्गत सीबीडी के 53 प्लॉट, एक सेक्टर लेवल का व्यावसायिक, एक मिश्रित और 2 सार्वजनिक एवं अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के प्लॉट बिके.
आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार 7 अक्टूबर को प्राधिकरण व्दारा बिजनेस के प्लॉटों में 30 प्रतिशत और आवासीय प्लॉटों में एक मुश्त भुगतान पर 12 प्रतिशत की घोषणा के बाद गत सोमवार 17 अक्टूबर को 10वें दिन ही 21 करोड़ के प्लॉट बिक चुके थे, जो अब 15 दिनों में बढ़ कर लगभग साढ़े 41 करोड़ रुपए हो गए है. प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने बताया कि सीबीडी में 646 वर्गफुट से 3982 वर्गफुट तक के प्लॉटों पर लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई. इसमें दिया गया ऑफर निर्धारित 2680 की ऑफसेट दर से कहीं अधिक रहा. इसमें अधिकतम निविदा दर रुपए 3311 रही जो निर्धारित ऑफसेट दर से 631 रुपए अधिक रही. पिछले निविदा में यह अधिकतम दर 301 रुपए तक ज्यादा थी. श्री कावरे ने कहा कि नागरिक 30 प्रतिशत की छूट का पूरी तरह से लाभ ले रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि लोगों ने कमल विहार की विश्व स्तरीय अधोसंरचना को काफी पसंद किया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों ने हमेशा से प्राधिकरण के कार्य की गुणवत्ता और उसकी संपत्तियों पर काफी भरोसा किया है.
ईडब्लूएस फ्लैटस की बुकिंग अब 29 अक्टूबर तक
रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ फेज 2 में प्रस्तावित ईडब्लूएस फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 29 अक्टूबर 2016 तक बढ़ाया दिया है. 4.79 लाख रुपए के यह ईडब्लूएस फ्लैट्स केन्द्रीय अनुदान के कारण 3.65 लाख रुपए में आवेदकों को उपलब्ध होंगे. इसके लिए आवेदन पत्र प्राधिकरण कार्यालय में रुपए 500 नगद दे कर प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन जमा करते समय रुपए 5 हजार रुपए जमा करना होगा.  

Oct 19, 2016

शास्त्री चौक में नए प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर का शुभारंभ

आरडीए ने कमल विहार के बाद दूसरा प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर खोला
सीबीडी के प्लॉटो की मांग और प्रतिस्पर्धा बढ़ी
300 रुपए से भी ज्यादा की दरें भरी गई
रायपुर19 अक्टूबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने जनता की लगातार मांग पर अपनी
संपत्तियों के विक्रय के लिए हनुमान मंदिर योजना, शास्त्री चौक स्थित पुराने कार्यालय भवन में एक नए प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर का आज शुभांरभ किया. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज शाम फीता कॉट कर नए कॉऊन्टर की शुरुआत की. वहीं अब कमल विहार में सीबीडी के प्लॉटों की मांग और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है.
आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि प्राधिकरण कार्यालय न्यू राजेन्द्रनगर में है और शहर में आने वालों की सुविधा के लिए कई लोगों ने उनसे कहा था कि वे प्रापर्टी सेल के लिए अपना एक कॉऊन्टर शहर में भी खोले. इसलिए प्राधिकरण ने यह पहल की. उन्होंने बताया कि इस सेल कॉऊन्टर के पहले कमल विहार योजना में भी एक सेल कॉऊन्टर खोला गया है जिससे लोगों को संपत्ति देखने और उसका बेहतर रुप से चयन करने का अवसर मिला है. सेल कॉऊन्टर खोलने से प्राधिकरण को अच्छा प्रतिसाद मिला है. प्राधिकरण के टोलफ्री नंबर 1800-233-7188 में काफी लोग फोन कर जानकारी ले रहे हैं.
सीबीडी के प्लॉटों पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी
आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने इस मौके पर बताया कि बिजनेस प्लॉट में 30 प्रतिशत की छूट दिए जाने के बाद से काफी लोग अपने लिए प्रापर्टी खरीदने के प्राधिकरण से संपर्क कर रहे हैं. यही नहीं वरन सीबीडी के प्लाटों को ले कर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. अब तो अन्य राज्यों से भी फोन आ रहे है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गत सोमवार को हुई निविदा में बिजनेस प्लॉट के अंतर्गत सीबीडी के एक प्लॉट पर निर्धारित 2680 रुपए की दर से भी ज्यादा 2981 रुपए का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जो निर्धारित ऑफसेट दर से 301 रुपए अधिक का है. इसके अतिरिक्त कई प्लॉटों में प्रतिस्पर्धा भी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग जानकारी लेने के बाद कुछ ही दिनों में प्रापर्टी के लिए आवेदन व निविदा जमा करते हैं वह इस बात का अहसास कराता है नागरिक प्राधिकरण की संपत्तियों पर काफी विश्वास है तथा वे प्राधिकरण पर पूरा भरोसा करते हैं. 

Oct 18, 2016

कमल विहार में व्यावसायिक भूखंड योजना क्षेत्र का 5 प्रतिशत

पात्रता रखने वाला कोई भी संस्था, व्यक्ति प्लॉट के लिए कर सकता है आवेदन
उच्चतम दर देने वाले को ही आवंटन करने का नियम
रायपुर18 अक्टूबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कमल विहार में बिजनेस सहित अन्य सभी प्लॉटों के आवंटन के लिए किसी भी संस्था को एक साथ बड़ी संख्या में थोक में भूखंडों का आवंटन नहीं किया है और न ही गुपचुप तरीके से भूखंडों आवंटन किया जा रहा है. भूखंडों आवंटन पूरी पारदर्शिता और नियमों के साथ किया जा रहा है. विक्रय किए जाने वाले सभी प्लॉटों की जानकारी मानचित्र सहित प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर उपलब्ध है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने कहा है कि भूखंड आवंटन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी संस्था या व्यक्ति व्दारा सीधे निविदा या आवेदन दिया जा सकता है. निर्धारित दर से उच्चतम दर पर निविदा देने वाले आवेदक को ही बिजनेस के भूखंडों का आवंटन किया जाता है. प्राधिकरण न लाभ न हानि के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन करता है तथा इसी आधार पर भूखंडों का भी आवंटन किया जाता है.
व्यावसायिक योजनाओं के बारे में श्री कावरे ने कहा कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग व्दारा छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम 49 में उल्लेखित नियम के अनुसार कमल विहार के अभिन्यास हेतु योजना के 5 प्रतिशत क्षेत्र में ही व्यावसायिक भूखंड विकसित किए गए हैं जो नगर तथा ग्राम निवेश विभाग व्दारा अनुमोदित है. कमल विहार के सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सी.बी.डी) में भी इसी नियम के अनुसार भूखंडों का आवंटन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमों में यह भी स्पष्ट है कि एक व्यक्ति अधिकतम दो प्लाट ही ले सकता है.


Oct 17, 2016

🔘 कमल विहार में ब्याज की बचत का लाभ जनता को देने के लिए 30 प्रतिशत की छूट

🔘 प्लॉटों का आवंटन नियम से

🔘 आवंटन से संबंधित नक्शे, नियम एवं शर्ते वेवसाईट पर उपलब्ध

 रायपुर, 16 अक्टूबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने कमल विहार योजना के प्लॉटों के संबंध में फैलाई जा रही गलत जानकारी से लोगों को सावधान रहने की अपील की है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने स्पष्ट किया है कि वह शासन के बनाए गए नियमों के अधीन भूखंडों का विक्रय कर रहा है. जिसके अनुसार आवासीय भूखंडों को लाटरी तथा बिजनेस से संबंधित अन्य सभी प्लॉटों का निविदा के माध्यम से आवंटन कर रहा है. कोई भी व्यक्ति या संस्था प्राधिकरण व्दारा विक्रय की जा रहे प्लॉटों को क्रय कर सकता है. प्राधिकरण की संपत्तियों के बारे में वेबसाईट आरडीए रायपुर डॉट कॉम में नियम एवं शर्तें, आवेदन व निविदा प्रपत्र, नक्शे इत्यादि सब कुछ सार्वजनिक रुप से उपलब्ध है.
 श्री कावरे ने कहा गत दिनों प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर की उपस्थिति में विभिन्न व्यवसायी संघों को 11 व 12 जुलाई को कार्यालय आमंत्रित उन्हें व्यवसाय से संबंधित प्लॉटों की उपलब्धता, योजना में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कमल विहार योजना में पूंजी निवेश कर भूखंड लेने के लिए प्रोत्साहित किया था. इसके बाद से व्यवसायी उत्साहित हैं और व्यवसायी आगे आए हैं और अपने व्यवसाय के लिए नए भूखंड ले रहे हैं.
 बिजनेस के प्लॉटों में 30 प्रतिशत की छूट देने के बारे में श्री कावरे ने कहा कि दरअसल यह कमल विहार योजना के खर्च के लिए ली गई दीर्घकालीन ऋण राशि को समय से पहले जमा कर उसके ब्याज की बचत का हिस्सा है. ब्याज की इस राशि की बचत का लाभ प्राधिकरण सीधे व्यवसायियों को देना चाहता है. इसीलिए प्राधिकरण संचालक ने जनहित में यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि यह लगातार गलत रुप से प्रचारित किया जा रहा है कि प्राधिकरण ने आवासीय भूमि पर व्यावसायिक उपयोग के प्लॉट काटे हैं. जबकि सच तो यह है कि प्राधिकरण ने रायपुर के मास्टर प्लॉन में दिए गए भूउपयोग के अनुसार ही व्यावसायिक, सार्वजनिक व अर्द्ध सार्वजनिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, मिश्रित तथा आवासीय उपयोग के प्लॉट विकसित किए हैं. प्राधिकरण ने किसी भी भूमि का लैंड यूज नहीं बदला है. कमल विहार का पूरा मानचित्र नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से अनुमोदित है. इस पर दिए गए प्रावधानों के अनुरुप जनता की मांग पर बड़े प्लाटों को छोटा कर विक्रय किया गया है. इसी प्रकार प्राधिकरण नियमों के अनुरुप ही व्यावसायिक प्लॉटों को आवश्यक्तानुसार छोटा कर विक्रय कर रहा है.

✅ प्राधिकरण के सीईओ ने आगे कहा कि प्राधिकरण ने बोरिया तालाब के लैंड यूज को बदलने के लिए कभी भी कोई प्रयास नहीं किया है. वहीं राज्य शासन के नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने कमल विहार योजना सहित अन्य योजनाओं में नक्शा पास करने के लिए प्राधिकरण के एक अधिकारी को भवन निर्माण अनुज्ञा अधिकारी के रुप में नामांकित किया है.
 श्री कावरे ने कहा कि बिजनेस प्लॉटों में 30 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय प्राधिकरण के संचालक मंडल ने पारित किया है, किन्तु प्राधिकरण ने प्लॉटों की दरें कम नहीं की वरन उसमें सिर्फ 45 दिनों के लिए छूट दी है. संचालक मंडल में कई विभागों के शासकीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि के रुप में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अशासकीय सदस्यों की राज्य शासन व्दारा नियुक्ति की गई है. 
  श्री कावरे ने कहा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की विभिन्न व्यवसायियों से हुई चर्चा के बाद पंडरी कपड़ा व्यवसायियों कमल विहार में प्लॉट लेने पर पहले रुचि दिखाई. पर यह स्पष्ट है कि प्राधिकरण ने उन्हें कोई नक्शा नहीं दिया है वरन यह हो सकता है कि वे अपनी प्रस्तावित कार्य योजना के अनुरुप बनाए गए नक्शे के आधार पर सदस्यों से कमल विहार योजना में प्लॉट लेने की तैयारी कर रहे हों. प्राधिकरण का मानचित्र प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर है जिसे कोई भी देख सकता है और उसी के आधार पर प्राधिकरण प्लॉटों के लिए निविदा एवं आवेदन स्वीकार कर रहा है. निविदा के नियम स्पष्ट है निर्धारित ऑफसेट दर से अधिक दरों पर ही प्लॉटों का आवंटन होता है. इसी प्रकार आवासीय प्लॉटों का आवंटन निर्धारित दर पर लॉटरी के आधार पर होता है. यह एक सार्वजनिक प्रक्रिया है जो आवेदकों की उपस्थिति में की जाती है.
🔘 कमल विहार के आज 12 करोड़ के, अब तक 21.37 करोड़ के प्लाट बिके
 रायपुर, 17 अक्टूबर 2016, प्राधिकरण कार्यालय में आज बिजनेस के प्लॉटों के लिए निविदा के कुल 41 आवेदन आए. जिसमें एक सार्वजनिक अर्द्ध सार्वजनिक, एक सेक्टर लेवल का व्यावसायिक तथा 35 स्कीम लेवल के प्लॉटों का आवंटन हुआ. इन सभी प्लॉटों की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए होती. इन सभी को निर्धारित 90 दिनों में एक मुश्त राशि जमा कनरे पर 30 प्रतिशत राशि का सीधा लाभ मिलेगा. बिजनेस के प्लॉटो में 7 अक्टूबर से 30 पातिशत की छूट के बाद से आज तक कुल 21.37 करोड़ रुपए के प्लॉटों की ब्रिकी हो चुकी है.

Oct 16, 2016

कमल विहार में बिजनेस प्लॉट की 30 प्रतिशत की छूट सबके लिए

22 नवंबर तक आवेदन करने वालों को फायदा, राशि जमा कराने के लिए 90 दिन का समय
आवासीय प्लॉटों पर एक मुश्त भुगतान पर 12 प्रतिशत की छूट जारी
रायपुर16 अक्टूबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि कमल विहार योजना में व्यावसायिक, मिश्रित तथा सार्वजनिक एवं अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के प्लॉटों पर 30 प्रतिशत की छूट सबके लिए है. जबकि आवासीय प्लॉटों पर प्रो रेटा आधार पर एकमुश्त भुगतान पर 12 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार प्रचलित नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था जो पात्रता रखता है वह अपनी निविदा आवेदन निर्धारित समय में दे सकता है. प्राधिकरण व्दारा प्लॉटों की निविदा अब प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को निर्धारित की गई है.  निविदा में उच्चतम दर का प्रस्ताव देने वाले आवेदक को ही आवंटन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ विकसित भूमियों एवं संरचना के व्ययन नियम 1975 के अनुसार एक व्यक्ति, संस्था या रजिस्टर्ड फर्म को अधिकतम दो प्लॉट ही आवंटित किए जा सकते हैं.

श्री कावरे ने  आगे कहा कि प्राधिकरण व्दारा व्यावसायिक उपयोग के स्कीम लेवल व सेक्टर लेवल के प्लॉट, मिश्रित उपयोग तथा सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 30 प्रतिशत छूट की सार्वजनिक घोषणा 7 अक्टूबर को प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, संचालक मंडल के अशासकीय सद्स्य श्री गोपी साहू, श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी व मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया की उपस्थिति में की गई थी तथा यह छूट 22 नवंबर 2016 तक आवेदन देने वालों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि आवासीय उपयोग के प्लॉट पर आवंटन के बाद एक मुश्त भुगतान पर प्रो रेटा आधार पर पहले से ही 12 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. जिसका लाभ वर्तमान में भी आवेदक ले सकते हैं. आवासीय प्लॉटों का आवंटन लॉटरी व्दारा प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निर्धारित किया गया है. प्लॉट लेने के लिए आवेदन पत्र प्राधिकरण कार्यालय से पांच सौ रुपए का भुगतान दे कर प्राप्त किया जा सकता है. आवेदन पत्र प्राधिकरण की वेवसाईट आरडीए डॉट काम पर भी उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त कमल विहार में भवन निर्माण हेतु राज्य़ शासन व्दारा दिए गए आदेश के उपरांत अब मानचित्र की अनुज्ञा प्राधिकरण स्तर पर दी रही है. इस सुविधा के कारण आवंटितियों को नक्शा पास कराने में काफी सुविधा हो गई है.

Oct 7, 2016

🔘 कमल विहार में बिजनेस प्लॉट पर 30 प्रतिशत की छूट


घोषणा के साथ ही बिके 4.50 करोड़ के प्लॉट
आरडीए ने पहली बार लगाया प्रापर्टी मेला

रायपुर, 07 अक्टूबर 2016, लंबी अवधि में बैंक ऋण की वापसी और ब्याज देने के बद ले रायपुर विकास प्राधिकरण ने अब नागरिकों को कमल विहार की व्यावसायिक योजना में 30 प्रतिशत और आवासीय योजना में 12 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. इस छूट की जानकारी देने और अपनी अन्य संपत्तियों को विक्रय करने के लिए प्राधिकरण ने आज से टॉऊन हॉल, शास्त्री चौक में तीन दिवसीय प्रापर्टी मेला की शुरुआत की. इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू अतिरिक्त सीईओ एस.आर. दीवान भी उपस्थित थे.
 प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज शाम रायपुर विकास प्राधिकरण के प्रापर्टी मेला की शुरुआत करते हुए कहा कि कमल विहार अपने आप में एक काफी बड़ा प्रोजेक्ट है. जहां विश्वस्तरीय अधोसंरचना की सुविधाएं विकसित करना अपने आप में चुनौती पूर्ण कार्य रहा है. विकास और निर्माण की चुनौतियां तो हमने काफी हद तक पूरी कर ली है किन्तु बाजार के मंदी को दौर में अब हमारे सामने कमल विहार में बसाहट लाने की चुनौती है. इसलिए हमने नागरिकों को व्यावसायिक, मिश्रित तथा सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर एकमुश्त भुगतान करने पर सीधे 30 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. आवेदकों को 45 दिनों में अर्थात 22 नवंबर 2016 तक आवेदन करना होगा. आवेदन के तीन माह के अन्दर भुगतान करने पर आवेदक 30 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकेंगे. इसी प्रकार आवासीय भूखंडों पर प्राधिकरण ने निर्धारित तिथि के पूर्व भुगतान करने पर 12 प्रतिशत की छूट दी है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और शैक्षणिक उपयोग के भूखंडों पर भी एक मुश्त भुगतान पर 12 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

 प्राधिकरण का यह प्रापर्टी मेला 8 और 9 अक्टूबर को प्रातः 11 से रात 9 बजे तक चलेगा. मेला स्थल से प्राधिकरण की विभिन्न संपत्तियों के अवलोकन के वाहन की सुविधाएं भी रखी गई है. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने कमल विहार में भूखंडों और डुप्लेक्स भवनों के विक्रय एवं स्थल पर अवलोकन के लिए योजना स्थल में भी एक सेल कॉऊन्टर शुरु किया है. प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने इस मौके पर बताया कि राज्य़ शासन ने कमल विहार योजना में मानचित्र की अनुज्ञा देने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को अनुमति दे दी है. इससे आवंटितियों को भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने में काफी सुविधा हो गई है.
🔘 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा के साथ ही बिके बिजनेस प्लॉट
 इससे पहले आज दोपहर में होटल जोन पार्क में आयोजित एक प्रेस कान्फेस में आमंत्रित व्यवसायियों में से एक श्री विकास गोयल ने कमल विहार में 2.53 करोड़ रुपए का एक व्यावसायिक प्लॉट लेने की घोषणा कर इसकी शुरुआत की. इसके बाद प्रापर्टी मेला में भी दो सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के दो प्लॉट भी बिके. मेले में दो अन्य प्लॉट बिकने से आज लगभग 4.50 करोड़ रुपए के प्लॉट बिके.


Oct 4, 2016

टॉऊन हाल शास्त्री चौक में आरडीए का तीन दिवसीय प्रापर्टी मेला 7 से

विक्रय योग्य सभी प्राप्रटी की मिलेगी जानकारी

रायपुर04 अक्टूबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं में विक्रय योग्य संपत्तियों की जानकारी के लिए अब शास्त्री चौक स्थित टॉऊन हॉल में एक तीन दिवसीय प्रापर्टी
मेला का आयोजन करने का जा रहा है. यह मेला 7,8 व 9 अक्टूबर को होगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष ने इस संबंध में कहा कि जनता को प्रापर्टी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. साथ ही स्थल में निरीक्षण के लिए भी आरडीए की टीम तैनात की जाएगी. उन्होंने कहा कि कमल विहार योजना में जिन आवंटितियों ने प्राधिकरण से पहले ही भूखंड ले रखे हैं. उन्हें निर्धारित समय के पूर्व भुगतान करने पर 12 प्रतिशत की छूट प्रो रेटा आधार पर छूट दी रही है.  

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार वर्तमान में प्राधिकरण व्दारा अपने न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय सहित कमल विहार योजना स्थल में भी एक सेल कॉऊन्टर शुरु किया है जहां लोगों के कमल विहार में विक्रय योग्य भूखंड, डुप्लेक्स इत्यादि की जानकारी के साथ ही स्थल का अवलोकन कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में भी वेहतर अधोसंरचना के साथ विकसित किए जा रहे भूखंड सहित इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के फ्लैट्स का भी अवलोकन कराया जा रहा है.