आधी राशि में मिलेगा इन्द्रप्रस्थ
फ्लैट्स का कब्जा, शेष एक साल में
संचालक मंडल व्दारा कमल विहार योजना में कानून
एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना के लिए आरक्षित स्थान को आवंटित
करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. सेक्टर 9 में इसके
लिए 8206 वर्गफुट भूमि आरक्षित रखी गई है.
एक अन्य प्रस्ताव में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा
योजना में निर्मित 120 अपार्टमेंट के रिक्त 42 फ्लैट्स के आवंटन के लिए एक मुश्त
राशि लेने के बदले अब पहले 50 प्रतिशत राशि देने पर फ्लैट का आवंटन होगा. इसके बाद
अनुबंध कर फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत राशि एक साल की त्रैमासिक
किस्तों में देनें की सुविधा दी जाएगी. इन फ्लैट्स का मूल्य लगभग 21 व 25 लाख रुपए
है. जिस पर विभिन्न बैंकों व्दारा भी ऋण दिया जा रहा है. देवेन्द्रनगर स्थित सिटी
सेन्टर कम मॉल के व्दितीय एवं तृतीय तल में प्राधिकरण के पास व्यावसाय के लिए
उपलब्ध 40 हजार वर्गफुट क्षेत्र के लिए मूल्यांकन के उपरांत रुपए 7823 तथा रुपए
7085 प्रतिवर्गफुट की दर को भी बैठक में स्वीकृति दी गई.
प्राधिकरण संचालक मंडल
की आज की बैठक में उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह
ठाकुर, अवर सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री जी.एल. सॉकला, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम
रायपुर श्री आशीष टिकरिहा, राज्य विद्युत वितरण कंपनी रायपुर के कार्यपालन अभियंता
श्री संजय जैन, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर के श्री ए.के. साहू, लोक निर्माण विभाग रायपुर के
कार्यपालन अभियंता श्री महादेव लहरे, उप वन संरक्षक रायपुर श्री विनोद मिश्रा,
अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौश्ल,श्रीमती
सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थी.