Search This Blog

Sep 24, 2016

कमल विहार में छोटी दुकानें मिलेंगी किराये पर निविदा ऑफसेट दर पर मासिक किराया लगभग 843 रुपए

आधी राशि में मिलेगा इन्द्रप्रस्थ फ्लैट्स का कब्जा, शेष एक साल में

रायपुर24 सितंबर 2016, कमल विहार योजना के रिंग रोड में बस शेल्टर की 15 दुकानें अब तीन साल के लिए किराये में दी जाएंगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई आज संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्राधिकरण व्दारा निर्मित लगभग 60 फुट की इन 15 दुकानों के लिए निविदाएं आमंत्रित कर मासिक दर का प्रस्ताव मंगाया जाएगा फिर उसका आवंटन होगा. निविदा के लिए जो ऑफसेट दर तय की गई है उसमें दुकानों का मासिक किराया 14 रुपए प्रति वर्गफुट है जो एक दुकान के लिए लगभग 843 रुपए मासिक होता है. बैठक में संचालक मंडल के सदस्य सचिव व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
संचालक मंडल व्दारा कमल विहार योजना में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना के लिए आरक्षित स्थान को आवंटित करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. सेक्टर 9 में इसके लिए 8206 वर्गफुट भूमि आरक्षित रखी गई है.
एक अन्य प्रस्ताव में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में निर्मित 120 अपार्टमेंट के रिक्त 42 फ्लैट्स के आवंटन के लिए एक मुश्त राशि लेने के बदले अब पहले 50 प्रतिशत राशि देने पर फ्लैट का आवंटन होगा. इसके बाद अनुबंध कर फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत राशि एक साल की त्रैमासिक किस्तों में देनें की सुविधा दी जाएगी. इन फ्लैट्स का मूल्य लगभग 21 व 25 लाख रुपए है. जिस पर विभिन्न बैंकों व्दारा भी ऋण दिया जा रहा है. देवेन्द्रनगर स्थित सिटी सेन्टर कम मॉल के व्दितीय एवं तृतीय तल में प्राधिकरण के पास व्यावसाय के लिए उपलब्ध 40 हजार वर्गफुट क्षेत्र के लिए मूल्यांकन के उपरांत रुपए 7823 तथा रुपए 7085 प्रतिवर्गफुट की दर को भी बैठक में स्वीकृति दी गई.  
प्राधिकरण संचालक मंडल की आज की बैठक में उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, अवर सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री जी.एल. सॉकला, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर श्री आशीष टिकरिहा, राज्य विद्युत वितरण कंपनी रायपुर के कार्यपालन अभियंता श्री संजय जैन, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर के श्री ए.के. साहू, लोक निर्माण विभाग रायपुर के कार्यपालन अभियंता श्री महादेव लहरे, उप वन संरक्षक रायपुर श्री विनोद मिश्रा, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौश्ल,श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थी.

Sep 21, 2016

दिसंबर तक हर हाल में कमल विहार का निर्माण पूरा करने एलएंडटी कंपनी को कड़े निर्देश,जम कर डांट भी पड़ी

 हर दिन के कार्य की रिपोर्ट लेगें सीईओ
आरडीए के इंजीनियर्स को साईट पर ही रहने के निर्देश

रायपुर21 सितंबर 2016, कमल विहार योजना को दिसंबर 2016 तक हर हाल में पूरा करने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज फिर निर्माण एजेंसी एलएंडटी कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रोजेक्ट मैंनेजर को जम कर डांट लगाई है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य
की प्रगति के संबंध में आरडीए के इंजीनियर्स हर दिन की रिपोर्ट सीईओ को प्रस्तुत करें. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
 आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि 2 जुलाई और 22 जुलाई की मीटिंग में जो निर्देश दिए गए थे कंपनी ने उसके अनुसार काम नहीं किया है. कंपनी के अधिकारियों इतने उन्मुक्त हो गए हैं कि उन्हें प्राधिकरण प्रशासन का भी कोई डर नहीं है. कार्य के प्रति चाही गई जानकारी के उत्तर में दिए जा रहे बेतुके तर्कों पर नाराज होते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हर बात की गलत ढंग से व्याख्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
 आज सुबह कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में हुई बैठक में निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो, प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट कंसलटेंट वॉपकोस, योजना के सलाहकार और प्राधिकरण के इंजीनियरों की काफी देर तक चली बैठक में श्री श्रीवास्तव ने निर्माण कार्यों की ड्रॉईंग डिजाईन को समन्वय के
साथ अंतिम रुप देने के लिए योजना सलाहकार, पीएमसी. एलएडंटी, आरडीए के सिविल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वे किसी भी दिन अचानक ही उपाध्यक्षव्दयों के साथ स्थल निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आरडीए के इंजीनियर्स अब स्थल कार्यालय से ही काम करें उन्हें यदि कार्यालय से काम पड़ता है तो वे अपनी फाईलें कार्य स्थल कार्यालय में ही मंगवा कर यहीं से काम करे.
आरडीए के अध्यक्ष ने कहा कि कमल विहार योजना यहां के भूमि स्वामियों के साथ ही आम जनता से जुड़ा मामला है. लोगों ने प्राधिकरण के अब तक के कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए काफी विश्वास के साथ यहां भूखंड खरीदे हैं. इसलिए किए जा रहे गुणवत्ता पूर्वक कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें. प्राधिकरण ने गत कुछ समय से जनता की मांग पर बड़े भूखंडों को छोटा कर उसका आवंटन किया है. इस पर बुनियादी अधोसंरचना का कार्य को प्राथमिकता से किए जाने की आवश्यकता है. कमल विहार के स्वागत व्दार निर्माण कार्य तथा विद्युत सप्लाई के लिए फीडर लाईन के कार्य को 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिया.  आरडीए अध्यक्ष ने सभी इंजीनियर्स को निर्देश दिया कि वे समस्त कार्यों के लिए मैनपॉवर प्लानिंग कर कार्य करें. बैठक के दौरान आईटी चेम्बर्स, पानी के लिए बन रहे रिजरवायर्स तथा छोटे किए गए प्लॉट के लिए बुनियादी सुविधाओं के कार्यों की समीक्षा की.  

Sep 16, 2016

आरडीए के अभियंता सुशील शर्मा इंजीनियर ऑफ दी ईयर 2016 अवार्ड से सम्मानित

अध्यक्ष,उपाध्यक्षव्दय, सीईओ और मुख्य अभियंता ने बधाई
रायपुर16 सितंबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा को इंजीनियर ऑफ दी ईयर 2016 अवार्ड से सम्मानित किया गया है. कल मेडिकल कॉलेज हॉल में

संयुक्त अभियंता संघ रायपुर व्दारा आयोजित अभियंता दिवस समारोह में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री शर्मा को इंजीनियर ऑफ दी ईयर 2016 अवार्ड प्रदान किया.

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया सहित प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी श्री सुशील शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. श्री शर्मा 1987 से रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत हैं. उन्होंने देवेन्द्रनगर के चाणक्य फ्लैट्स परिसर, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना सरोना, हीरापुर और रायपुरा के फ्लैट्स निर्माण, नगर विकास योजना इन्द्रप्रस्थ –रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट में 120 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ योजना के विकास एवं निर्माण का महत्वपूर्ण कार्यो का निष्पादन किया है.  

Sep 13, 2016

कमल विहार में प्लॉट खरीदा पर किस्तें जमा नहीं की अब आरडीए आवंटन करेगा निरस्त

रायपुर13 सितंबर 2016, कमल विहार में प्लॉट खरीद कर आवंटन आदेश में दी गई किस्तों के अनुसार राशि जमा नहीं करने वाले 100 आवंटितियों के भूखंड निरस्त किए जाएंगे. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने ऐसे एक सौ आवंटितियों को नोटिस जारी कर पूछा है कि समय पर किस्तें नहीं जमा करने के कारण क्यों न उनके प्लॉट का आवंटन निरस्त कर दिया जाए. नोटिस का उत्तर आने के बाद प्राधिकरण प्लॉट के निरस्त करने की कार्रवाई करेगा. 

Sep 12, 2016

कमल विहार विकास कार्य में देरी, निर्माण कंपनी एलएंडटी को कड़ी फटकार

दिसबंर 2016 तक अधोसंरचना का कार्य पूरा करने का निर्देश

रायपुर, 12 सितंबर 2016, कमल विहार योजना के बुनियादी अधोसंरचना कार्य दिसंबर 2016 तक पूरा करने के उद्देश्य से रायपुर विकास प्राधिकरण ने कार्य की मॉनिटरिंग और तेज कर दी है.
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने 12 अगस्त को मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक जिसमें प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित में कहा था कि कमल विहार योजना के बुनियादी अधोसंरचना का कार्य दिसबंर 2016 तक पूरा कर लिया जाए.
इसी परिपेक्ष्य में कल कमल विहार स्थल कार्यालय और आज प्राधिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने प्राधिकरण के इंजीनियर्स, प्रोजेक्ट मैंनेजमैंट कंसलटेंट वॉपकोस तथा निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूर्बो (एलएंडटी) के साथ विकास कार्यो की समीक्षा
की. बैठक व्दारा एलएंडटी कंपनी के व्दारा अनावश्यक बहाने बना कर धीमी गति से कार्य करने के कारण उसके प्रोजेक्ट मैनेजर को जम कर फटकार लगाई गई. श्री कावरे ने एलएंडटी कंपनी को स्पष्ट रुप से कहा कि वे टालमटोल न करें तथा दिए गए समय पर कार्य की प्रगति दें. 
श्री कावरे ने कमल विहार में बनाए जा रहे 5 अंडरग्राऊंड वॉटर रिजरवायर और पंप हॉऊस में देरी, कुछ सेक्टरों में अधोसंरचना के अंतर्गत सड़क व अंडरग्राऊंड सर्विसेस के कार्यों को समय पर नहीं करने पर एलएडंटी कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कंपनी को स्पष्ट रुप से कहा कि वे पहले ही योजना के निर्माण कार्यो में काफी देर कर चुके हैं. इसलिए बिजली और पानी से सबंधित कार्य को अब अक्टूबर 2016 तक और शेष अन्य कार्यों को दिसंबर 2016 तक पूरा करें. प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे व्दारा आयोजित समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम,कोल्हे, प्रोजेक्ट मैनेजमैंट कंपनी वॉपकोस के टीम लीडर श्री संजय वर्मा, एलएंडटी के श्री पी. गुप्ता व अन्य इंजीनियर्स उपस्थित थे.

Sep 9, 2016

आरडीए ने शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण योजना पर शुरु किया मंथन

    दस दिनों में योजनाकार प्रस्तुत करेंगे प्रमुख सड़कों के विकास का अपना प्रस्ताव 
रायपुर09 सितंबर 2016, रायपुर शहर के मॉस्टर प्लॉन में प्रस्तावित 52 प्रमुख मार्गों में से कुछ सड़कों के नए विकास की संभावनाओं पर रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज से मंथन शुरु कर दिया. इंदौर शहर का विकास देख कर रायपुर लौटी रायपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने आज शहर विकास के योजनाकारों तथा वास्तुविदों के साथ एक बैठक की तथा उनसे कुछ प्रमुख मार्गों के लिए विकास और निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के साथ हुई बैठक में यह तय किया गया कि रायपुर विकास योजना 2021 में प्रस्तावित किन प्रमुख सड़कों का विकास प्राथमिकता के साथ किया जा सकता है इस पर कार्य योजना का प्रस्ताव योजनाकारो व्दारा तैयार कर दस दिनों में प्रस्तुत किया जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे.
शहर विकास के संबंध में हुई बैठक में योजनाकारों और वास्तुविदों ने कहा कि वे प्रमुख सड़कों के विकास के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभिक कार्य योजना बनाने, योजना के विभिन्न पैमानों, प्रक्रिया और समस्याओं के बारे में अपनी सुझाव देंगे. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने अपने इस वर्ष के बजट में रायपुर मॉस्टर प्लॉन 2021 की 6 सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा था. जिसमें 29.3 किलोमीटर की छह सड़कों के निर्माण के लिए राज्य शासन से अनुदान से 18 से 75 मीटर चौड़ी सड़कें बनाने का प्रस्ताव संचालक मंडल की बैठक में पारित किया गया था.
आज जिन योजनाकार व वास्तुविद फर्मों ने प्राधिकरण की बैठक में भाग लिया उनमें नवीन शर्मा एंड एसोसियेट, आर्किटेक्ट आनंद संदीप एंड एसोसियेट, बिल्डक्रॉफ्ट, एवम् कंसलटेंट, श्रीवास्तव बागरेचा एंड एसोसियेट और आकृति एंड दृष्टिकोन तथा पिल्लीवार एसोसियेटस शामिल थी.

Sep 8, 2016

इंदौर शहर विकास के अनुभवों का उपयोग रायपुर में भी करेंगे – श्री संजय श्रीवास्तव

आरडीए की टीम ने विकास योजनाएं देखी, बदले हुए नियम प्रक्रिया को भी समझा
इंदौर विकास प्राधिकरण की टीम भी आएगी कमल विहार देखने


रायपुर08 सितंबर 2016, इंदौर शहर के विकास कार्यों का अध्ययन कर लौटी रायपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने वहां के अनुभवों की कुछ बेहतर बातों को रायपुर शहर विकास के संदर्भ में लागू करने के लिए विचार मंथन शुरु कर दिया है. इंदौर शहर के विकास कार्यों का अध्ययन करने कल प्राधिकरण की टीम इंदौर पहुंची थी जिसमें उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया शामिल थे.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज रायपुर वापस लौटने के बाद कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण ने उनके विकास कार्यों के संबंध में कई बातें अपने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताई हैं. उनके इस अनुभव का उपयोग हम रायपुर शहर के विकास के लिए भी करेंगे. इसके पहले आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, उपाध्यक्षव्दय श्री हरिनारायण यादव व श्री ललित पोरवाल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश सिंह ने आरडीए की टीम का स्वागत् किया और उन्हें अपने कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इंदौर विकास प्राधिकरण को भी देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार योजना के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया है.
आरडीए की टीम ने कल इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न विकास योजनाओं का अवलोकन किया. जिसमें 13 किलो मीटर लंबे 8 लेन वाले सुपर कॉरिडोर वाली दीर्घकालिक योजना, पिपल्यापाला रीजनल पार्क, विभिन्न व्यावसायिक एवं आवासीय योजनाएं, कारपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी के अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं को देखा था. आज उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया और उसमें आई समस्याओं तथा उसके निराकरण पर चर्चा की. इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ ने प्रस्तुत प्रेजेन्टेशन के माध्यम से यह भी बताया कि राज्य शासन ने मध्यप्रदेश ग्राम तथा नगर निवेश अधिनियम, मध्यप्रदेश भूमि व्ययन नियमों में भी संशोधन किया ताकि योजनाओं का उचित ढ़ंग से क्रियान्वयन किया जा सके. उन्होंने बताया कि वे विकास - निर्माण कार्यों में सुपरविजन चार्ज के रुप में 16 प्रतिशत तक की राशि का प्रावधान करते हैं. यही नहीं वरन मध्यप्रदेश शासन ने इंदौर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में भूभाटक निर्धारण का अधिकार भी वहां के संचालक मंडल को दिया है. इसके अलावा वे राज्य शासन के कई विकास और निर्माण कार्य डिपाजिट वर्क के रुप में करते हैं.   

Sep 7, 2016

इंदौर विकास की योजनाएं देखनें आरडीए की टीम का दौरा

सुपर कॉरीडोर सहित कई व्यावसायिक, रिक्रिएशन और आवासीय योजनाएं देखी

रायपुर07 सितंबर 2016 , रायपुर शहर के विकास को ऩई दिशा देने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण की टॉप मैनेजमैंट टीम विकास योजनाओं का अध्ययन करने आज इंदौर पहुंची. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया इस टीम में शामिल हैं. कल इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश सिंह आरडीए के दल को अपने विकास कार्यों के संबंध में एक प्रेजेन्टेशन देंगे तथा शहर विकास के लिए किए गए कार्यों तथा नए विकास कार्यों के संबंध में जानकारी देंगे और  विस्तृत चर्चा करेंगे.

छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत के निर्देश पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का विकास कार्य देखने पहुंची आरडीए की टीम ने आज पहले 11 सौ एकड़ में बन रही सुपर कॉरीडोर की योजना को देखा. योजना में 75 मीटर की सड़क के दोनों ओर 300 मीटर के स्थान पर विभिन्न प्रकार के व्यासायिक  व अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसके बाद टीम ने इंदौर विकास प्राधिकरण व्दारा 3 हजार युवाओं को रोजगार देने वाली एक नई व्यावसायिक योजना का अध्ययन किया. इस योजना में देश में आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनियां इंफोसिस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस को मध्यप्रदेश औद्य़ोगिक विकास निगम के माध्यम से बड़े प्लॉट उपलब्ध कराए गए है जिस पर आईटी कंपनियों व्दारा स्वयं भवनों का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें आने वाले दिनों में युवाओं को रोजगार देने के लिए नए उद्यम की शुरुआत होगी. इंदौर विकास प्राधिकरण व्दारा पुराने समय के कलेक्टर कार्यालय भवन और उसके परिसर को नए स्वरुप के विकास को भी आरडीए की टीम ने देखा. इंदौर विकास प्राधिकरण ने अपनी स्कीम नंबर 140 में व्यावसायिक परिसर विकसित करते हुए उसके ऊपर विभिन्न आकार के फ्लैट्स का निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त 200 एकड़ भूमि पर 40 करोड़ रुपए की लागत से एक रीजनल पार्क भी विकसित किया गया है, इसका भी रायपुर की टीम ने अवलोकन किया. रायपुर विकास प्राधिकरण के इस अध्ययन दौरे का मुख्य उद्देश्य यह है कि उसकी आगामी योजनाओं को बेहतर बनाने में अन्य शहरों में हो रहे विकास के अच्छे अनुभवों व नई तकनीकों और प्रक्रियाओं का समावेश किया जा सके.



Sep 3, 2016

आरडीए के प्रापर्टी लोन मेला से बैंकों को 10 करोड़ के व्यवसाय की उम्मीद

अगला प्रापर्टी मेला टॉऊन हॉल में – श्री संजय श्रीवास्तव
रायपुर03 सितंबर 2016, पहली बार कमल विहार योजना में लगाए गए प्रापर्टी लोन मेला से बैंको और वित्तदायी संस्थाओं को लगभग 10 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है. दो दिनों में लगभग 250 लोगों ने कमल विहार में प्ल़ॉट देखे और उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली. मेले के दूसरे दिन आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने मेले का निरीक्षण किया और वहां आए लोगों से और बैंकों को प्रतिनिधियों से चर्चा की. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अगला प्रापर्टी लोन मेला रायपुर शहर के बीच स्थित टॉऊन हॉल, शास्त्री चौक में किया जाएगा. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे और संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती एम.लक्ष्मी भी उपस्थित थी.

दो दिवसीय प्रापर्टी मेले से बैंकों के प्रतिनिधि भी खासे उत्साहित दिखाई दिए. उनका कहना है कि प्राधिकरण को ऐसे मेलों का नियमित रुप से अलग – अलग स्थानों पर आय़ोजन करते रहना चाहिए. बैंकों प्रतिनिधियों ने बताया कि आम लोगों का आरडीए की संपत्ति के प्रति काफी भरोसा है और वे निजी के बदले सरकार की योजनाओं में संपत्ति लेने को पहली प्राथमिकता देते हैं. बैंकों के प्रतिनिधियों के अनुसार मेले में आए लोगों ने योजना में प्लॉट देखने व जानकारी लेने के बाद लगभग 80 लोगों ने संपत्ति लेनें में अपनी गहरी रुचि दिखाई है. जिनमें कई लोगों ने आवेदन पत्र भी भर कर जमा किए. प्राधिकरण को भी उम्मीद है कि इस मेले में दी गई जानकारी से आगामी दिनों में अधिक संख्या में लोग संपत्ति लेने के लिए अपनी रुचि दिखाएंगे.    

जिन बैंकों और वित्तदायी संस्थाओं ने इस मेले में भाग लिया उनमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित का अपेक्स बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी होम लोन्स, एलआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, जीआईसी हॉऊसिंग फॉयनेंस लिमिटेड, कैनफिन होम्स लिमिटेड शामिल थे.

Sep 2, 2016

प्रापर्टी लोन मेला में पहले दिन 100 लोगों ने प्लॉट देखे

प्रापर्टी लोन मेला पहली बार कमल विहार साईट ऑफिस में

रायपुर02 सितंबर 2016, कमल विहार में पहली बार प्लॉट दिखाने और उसकी जानकारी देने के साथ ही ऋण लेने के लिए प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने वहां आए लोगों ने काफी सहूलियत महसूस की. दिन भर छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और उडीसा के लोगों ने भी फोन और व्हॉट्सअप पर संपत्तियों तथा बैंक ऋण के संबंध में जानकारी ली. आरडीए का यह प्रापर्टी मेला कल भी दिन भर जारी रहेगा. 
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने आज सुबह कमल विहार में ही कई आगंतुकों के साथ स्वयं मुलाकात की और उनसे सीधी बात की. मेला में आज लगभग 100 लोगों ने प्लॉट देखे और उसकी पूरी जानकारी ली. प्राधिकरण व्दारा इसके पहले तीन बार कार्यालय परिसर में ही प्रापर्टी बैंक मेला का आयोजन किया था. इससे लोगों को जानकारी तो मिल जाती थी पर प्लॉट या फ्लैट्स इत्यादि देखने के लिए उन्हें योजना स्थल पर जाना पड़ता था, जिससे काफी समय लगता था. इस बार योजना स्थल पर ही प्लॉट दिखाने और उसकी जानकारी देने तथा कई राष्ट्रीकृत बैंकों से आवेदकों को ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने समीक्षा बैठक में प्लॉट विक्रय करने, भूस्वामियो से अनुबंध करने तथा आवेदकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने की बात कही थी. इसी परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर कमल विहार के स्थल कार्यालय में एक नया सेल कॉऊन्टर प्रारंभ किया गया और आवेदकों को ऋण की सुविधा देने के लिए दो दिवसीय प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया गया.
मेले में आज सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, अपेक्स बैंक, कैनफिन होम फॉयनेंस, एलआईसी होम फॉयनेंस लिमिटेड और एच.डी.एफ.सी बैंक ने भाग लिया. कल और बैंकों के प्रतिनिधि भी प्रापर्टी लोन मेला में शामिल होंगे. कल रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर प्रापर्टी लोन मेला में आगंतुकों से मिलेंगे.