3 लाख
रुपए तक के सरचार्ज पर 40 से 50 प्रतिशत की छूट
कमल विहार के बड़े प्लॉटों में
बनेंगे 'रो हाऊस' के डुप्लेक्स
रायपुर, 09 फरवरी 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण अब रायपुर शहर के मास्टर प्लॉन की सड़कों का भी
निर्माण करेगा. इस संबंध में आज प्राधिकरण के संचालक मंडल ने एक प्रस्ताव पारित
किया, जिसे अब राज्य शासन को भेज कर स्वीकृति ली जाएगी तथा बजट देने का आग्रह किया
जाएगा. प्राधिकरण के ऐसे आवंटिती जिनकी
बकाया राशि पर 3 लाख रुपए तक का सरचार्ज है उन्हें एकमुश्त राशि जमा करने पर उनकी
सरचार्ज राशि पर 40 से 60 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचालक मंडल ने आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
मास्टर प्लॉन में प्रस्तावित 29.3
किलोमीटर की छह सड़कों का प्रस्ताव
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के प्रस्तुत प्रस्ताव पर संचालक मंडल ने नगर तथा ग्राम
निवेश विभाग व्दारा रायपुर के लिए बनाए गए मॉस्टर प्लॉन 2021 के अतंर्गत छह सड़कों
की 29.3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य हाथों मे लेने का एक महत्वपूर्ण
निर्णय लिया. यह सड़के 18 से 75 मीटर तक चौड़ी होंगी. संचालक मंडल का यह प्रस्ताव
राज्य़ शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा तथा इसके निर्माण के लिए राज्य़ शासन से
बजट की भी मांग की जाएगी.
कमल विहार के बड़े भूखंडों में डुप्लेक्स
रो हाऊस के मकान
कमल विहार योजना में
विकसित किए गए बड़े भूखंडों पर 'रो हाऊस' का निर्माण कर जन सामान्य को आवंटित करने की
सैध्दांतिक स्वीकृति संचालक मंडल ने दी. इसके अतंर्गत प्रथम चरण में लगभग 250
डुप्लेक्स मकान बनाए जाएंगे. जिसकी लागत 25 से 35 लाख रुपए होगी. उल्लेखनीय है कि
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्राधिकरण व्दारा बनाए गए डुप्लेक्स भवन को आम लोगों ने
काफी पसंद किया था. कमल विहार में डुप्लेक्स रो हाऊस मकान की योजना की सैध्दांतिक
स्वीकृति के बाद प्राधिकरण की तकनीकी शाखा इस पर कार्य योजना तैयार करेगी.
3 लाख तक के सरचार्ज राशि पर छूट एक मुश्त
राशि देने पर
अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि कई बकायादारों ने उनसे लगातार यह आग्रह किया था कि
सरचार्ज राशि में प्राधिकरण व्दारा छूट दी जाए ताकि लोग अपनी बकाया राशि जमा कर
सके. वर्तमान में प्राधिकरण की बकाया राशि बढ़ कर 20 करोड़ रुपए हो गई है. संचालक
मंडल ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के आवंटितियों व्दारा बकाया राशि के संबंध
में यह निर्णय लिया कि जिन बकायादारों पर 3 लाख रुपए तक सरचार्ज राशि हो गई है
उन्हें संपूर्ण बकाया राशि एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज राशि में छूट दी जाए.
इससे आवासीय संपत्तियों पर सरचार्ज राशि पर 50 प्रतिशत, व्यावसायिक संपत्तियों पर
सरचार्ज राशि पर 40 प्रतिशत की तथा शैक्षणिक संपत्तियों पर सरचार्ज राशि पर 45
प्रतिशत की छूट दी जाए. यह छूट 31 मार्च 2016 तक ही मिलेगी.
बोरियाखुर्द में भी प्रधानमंत्री आवास
योजना के एलआईजी फ्लैट्स
बोरियाखुर्द योजना
जहां प्राधिकरण व्दारा पूर्व में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अतंर्गत
1800 फ्लैट्स बनाएं है उस क्षेत्र में रिक्त 16 एकड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री
आवास योजना के अतंर्गत एलआईजी फ्लैट्स बनाने की स्वीकृति संचालक मंडल ने दी. अब
स्व वित्तीय आधार पर योजना तैयार कर राज्य शासन को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण व्दारा पूर्व में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में भी
प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत ईडबलूएस तथा एलआईजी के लगभग 2400 फ्लैट्स
बनाने का निर्णय लिया गया है.
कमल विहार में आमोद –प्रमोद क्षेत्र का बनेगा
लेआऊट
कमल विहार का सेक्टर 3
जहां आमोद –प्रमोद
क्षेत्र के अतंर्गत क्रीड़ा स्थल, मेला एवं प्रदर्शनी स्थल, ओपन एयर थियेटर,पिकनिक
स्थल, उद्यान, स्टेडियम, विशेष मनोरंजन क्षेत्र के लिए विकसित किया जा सकता है
इसमें सक्षम अधिकारी व्दारा स्वीकृत भू उपयोग के अनुसार पेट्रोल एवं गैस फिलिंग
स्टेशन, उपहार गृह, भोजनालय, मनोरंजन, से संबंधित सुविधाएं यथा मल्टीप्लेक्स,
होटल,कल्ब शादीघऱ, हार्ट बाजार, फार्म हाऊस विकसित किए जा सकते हैं के लिए लेआऊट
तैयार कर स्वीकृत दरों पर प्लॉट विकसित कर विक्रय करने की सहमति संचालक मंडल ने
दी.
संचालक मंडल की बैठक
में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री एम. डी.
कावरे, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. सॉकला, उप वन संरक्षक
श्री विनोद मिश्रा, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री विनित नायर,
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री महादेव लहरे, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम
डॉ. जे. आर. सोनी, अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के श्री
आर.ए. पाठक तथा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल उपस्थित थे.