आरडीए संचालक मंडल
के फैसले
ईडब्लूएस
फ्लैट्स पर केन्द्र सरकार से मिलेगी 1.5 लाख की सबसिडी
एलआईजी के लिए
6 लाख रुपए तक 6.5% का मिलेगा ब्याज अनुदान
रायपुर, 13 जनवरी 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के
अंतर्गत रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा लगभग 158.81 करोड़ रुपए की लागत से 1472
ईडब्लूएस तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कमल विहार
में जिन व्यक्तियों ने प्राधिकरण से प्लॉट खरीदे हैं वे अब अपने वर्तमान प्लॉट के
बदले में अधिक कीमत के अन्य उपयोग के प्लॉट में परिवर्तित कर सकेंगे. कमल विहार में
वैवाहिक उद्यान, पेट्रोल पंप व गैस फिलिंग स्टेशन के लिए भूमि विक्रय की दरें भी
तय कर दी गई हैं. ये क्रमशः 710 व 1654 रुपए प्रति वर्गफुट होंगे. यह निर्णय
रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की.
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने
संचालक मंडल के सदस्य सचिव के रुप में प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री
आवास योजना के अतंर्गत बनने वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स एक बीएचके और बिल्टअप 375
वर्गफुट होगा. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत केन्द्र शासन से 1.5 लाख
रुपए तक की सबसिडी का प्रावधान है. ईडब्लूएस आवंटन के लिए पात्रता उन लोगों की
होगी जिनकी वार्षिक आय 3.00 लाख रुपए तक है. वहीं एलआईजी फ्लैट्स दो बीएचके के
होंगे तथा उसका बिल्ट एरिया 604 वर्गफुट होगा. इसके क्रय करने वालों के लिए पात्रता
वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6.00 लाख रुपए तक की होगी. एलआईजी फ्लैट्स के लिए
केन्द्र सरकार व्दारा प्रधानमंत्री अवास योजना के क्रेडिट लिंक सबसिडी के अतंर्गत
आवंटितियों को सीधे बैंकों के माध्यम से 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अनुदान के साथ ऋण
दिया जाएगा. आरडीए संचालक मंडल व्दारा अनुमोदित यह प्रस्ताव अब छत्तीसगढ़ शासन को अनुमोदन
के लिए भेजा जाएगा. संचालक मंडल ने बैठक में प्राधिकरण कार्यों एवं आवश्यक्तानुसार
सेटअप में नए पदों के सृजन के लिए भी सहमति दी.
प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री
संजय श्रीवास्तव, सीईओ श्री एम.डी.कावरे, संचालक सदस्य व उनके प्रतिनिधि के रुप
में क्रमशः श्री संजय दीवान, संयुक्त कलेक्टर रायपुर, श्री सतीश पांडे, संयुक्त
सचिव, वित्त विभाग,श्री जी. एल. सांकला, अवर सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, श्री
विनोद मिश्रा उप वन संरक्षक रायपुर, श्री विनीत नायर संयुक्त संचालक, नगर तथा
ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, एम. एन. ठाकुर नगर निवेशक, नगर पालिक
निगम रायपुर, श्री महादेव लहरे कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, श्री आर. ए.
पाठक अधीक्षण अभियंता, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी तथा आरडीए के अतिरिक्त सीईओ
श्री यू.एस. अग्रवाल तथा मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked