Search This Blog

Jan 27, 2016

भारत के संविधान की पूरे विश्व में प्रशंसा – श्री संजय श्रीवास्तव

      रायपुर, 27 जनवरी 2016, भारत के संविधान की आज पूरा विश्व प्रशंसा करता है क्योंकि इसमें छोटे व्यक्ति से ले कर बड़े व्यक्ति तक के हित और समान अधिकार की बातें लिखी हैं जिनका हम पालन करते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन हमें उन वीरों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियोंको याद करने का दिन हैं जिनके संघर्षों के कारण हम आजाद हैं. हमारा संविधान पहले से ही काफी मजबूत है. यह बातें रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कही. उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण भी संविधान में दिए प्रावधानों के अनुरुप अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है और हमें जनहित के संविधान के अनुसार री कार्य को और बेहतर तरीके से करते रहना चाहिए.

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरु, बाबा साहब आंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के निर्माण में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने याद दिलाया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी के बाद 600 से ज्यादा रियासतों को मिला कर एक करने का एक बड़ा काम किया. यह देश को जोड़ने का अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य था. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि यहां सभी लोग अच्छे से कार्य कर रहे हैं. हमारे काम में चुनौतियां जरूर है पर हम अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में हर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. इस अवसर पर प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस.अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता श्री पी. आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री श्रीचंद झा, श्री अनवर खान, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. 


Jan 21, 2016

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 120 फ्लैट्स बन कर तैयार, कब्जा फरवरी से

रायपुर, 21 जनवरी 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ योजना में बन रहे
इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के 120 फ्लैट्स लगभग बन कर तैयार हो गए हैं. विद्युत कनेक्शन मिलते ही फरवरी में इसका कब्जा देना शुरु किया जाएगा. प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी.कावरे ने मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया.

स्व वित्तीय आधार पर 21.94 करोड़ की लागत और 1.90 एकड़ क्षेत्र में बने 120 फ्लैट्स भूकंपरोधी आर.सी.सी. संरचना पर आधारित है. श्रेष्ठ निर्माण सामग्री एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ इस परिसर में पर्याप्त रौशनी व उद्यान तथा सुविधाजनक पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अपार्टमेंट में 5 लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है. निवासियों की सुरक्षा के लिए बॉऊन्ड्रीवाल तथा वॉचमैन पोस्ट का निर्माण किया गया है. बेहतरीन निर्माण के साथ इसकी कीमत मात्र 2080 रुपए प्रति वर्गफुट है जो शहर में अन्य किसी भी फ्लैट्स स्कीम से काफी कम है तथा इसमें किसी भी प्रकार को कोई छुपी हुई कीमत नहीं हैं. दो व तीन बीएचके फ्लैट्स की कीमत लगभग 21 व 25 लाख रुपए हैं. इस अपार्टमेंट में सभी फ्लैट्स फ्रीहोल्ड हैं.
 आरडीए का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा निर्मित यह ऐसा पहला ऐसा परिसर है जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शौचालय तथा नाली से निकलने वाले गंदे पानी को शुध्द कर उद्यान की सिंचाई तथा अन्य उपयोग में लाया जाएगा.
इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट में 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए परिसर में दो वोरवेल किए गए हैं तथा पानी के लिए 5 टंकिया बनाई गई हैं. इसके अतिरिक्त  एक सम्पवेल का निर्माण किया गया है.
इन्द्रप्रस्थ में विकसित भूखंड भी उपलब्ध

इन्द्रप्रस्थ योजना के फेज 2 में प्राधिकरण व्दारा कमल विहार की तर्ज पर विकसित किए जा रहे भूखंड भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराए हैं. इसके अंतर्गत आवासीय भूखंड रुपए 1520,व्यावसायिक भूखंड 2072, आवासीय सह व्यावसायिक वाले मिश्रित भूखंड रुपए 2072 तथा स्वास्थ्य के भूखंड रुपए 1184 प्रति वर्गफुट की दर से विक्रय किए जा रहे हैं.

Jan 20, 2016

कमल विहार में नियमित बिजली पानी की सुविधा अप्रैल अंत से

रायपुर, 20 जनवरी 2016, कमल विहार के कई सेक्टरों में आवंटितियों ने अपने घर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. रायपुर विकास प्राधिकरण ऐसे आवंटितियों को भवन निर्माण के लिए टैंकरों के माध्यम से रियायती दर पर पानी दे रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के सहयोग का साथ विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध करा रहा है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों एक बैठक के दौरान निर्देश दिया था कि प्लॉट आवंटन के साथ ही बिजली व पानी की बुनियादी सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ आज कमल विहार का स्थल निरीक्षण कर इंजीनियर्स को निर्देश दिया कि वे अप्रैल माह के अंत तक आवंटितियों को पीने का पानी और नियमित रुप से स्थायी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. पूरे कमल विहार में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण व्दारा कमल विहार के सेक्टर 2,15ए, 7ए, 13 व 5 में पांच रिजरवायर का निर्माण किया जा रहा है. इन सबके तैयार हो जाने के बाद पूरे कमल विहार को 14.95 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा. इनमें सबसे पहले सेक्टर 2 का रिजरवायर तैयार हो रहा है जिसकी पानी संग्रहण की क्षमता 2.5 एमएलडी अर्थात 25 लाख लीटर होगी. प्राधिकरण व्दारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से फिल्टर प्लांट से योजना क्षेत्र तक 3.20 किलोमीटर की 600 मिलीमीटर व्यास के डीआई पाईप लाईन बिछाई गई है, जिसके लिए 6 करोड 96 लाख रुपए का भुगतान भी किया गया है. मुख्य पाईप लाईन के अतिरिक्त विकसित किए गए सेक्टरों में हर भूखंड तक पानी की पाईप लाईन पहले ही बिछाई जा चुकी है. इसलिए रिजरवायर के तैयार होते ही भूखंडधारियों को पीने का पानी दिया जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि कमल विहार में बड़े प्लॉटों को छोटा करके विक्रय करने पर लोगों से इसे अच्छा प्रतिसाद मिला और लोगों ने हाथों हाथ भूखंड खरीदे. वर्तमान में कमल विहार में आवासीय भूखंडों की दर लीज पर 1402 रुपए, फ्रीहोल्ड पर 1696 रुपए, व्यावसायिक के सीबीडी क्षेत्र में 2680 रुपए, सेक्टर लेबल व्यावसायिक रुपए 2245 रुपए, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक रुपए 2094, शैक्षणिक भूखंड 696 रुपए तथा स्वास्थ्य प्रयोजन के भूखंडों की दर 1392 रुपए प्रति वर्गफुट है.                

Jan 18, 2016

रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में 10 भूखंड निरस्त होंगे

ट्रक पार्किंग में अवैध कब्जा कर उपयोग करने वालों को नोटिस
रायपुर, 18 जनवरी 2016, रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में निर्माण करने के लिए तीन माह का समय देने के बाद भी जिन भूखंडधारियों ने निर्माण कार्य नहीं किया है उन पर रायपुर विकास
प्राधिकरण सीधी कार्रवाई करते हुए उनके व्यावसायिक भूखंड निरस्त करने की कार्रवाई करेगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री एम.डी. कावरे ने आज मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया के साथ संयुक्त दौरा कर जिन भूखंडधारियों को पूर्व में निर्माण करने के लिए नोटिस दिया था का अवलोकन किया. उन्होंने पाया कि जिन भूखंडधारियों को नोटिस के बाद भारी अर्थदंड दिया गया, उनमें से अधिकांश ने अपनी दुकानों व कार्यालय का निर्माण कर लिया है.
10 भूखंड होंगे निरस्त
      स्थल निर्माण के दौरान यह पाया गया कि दस भूखंडधारी ऐसे हैं जिन्होंने लगातार नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है जबकि उन्हें दिए गए नोटिस के अनुसार तीन माह में निर्माण कार्य पूरा कर लेना है, जिसके लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. सहायक राजस्व अधिकारी ने मौके पर बताया कि योजना में अशोकराम हिम्मत राय, अग्रसेन सिंह, धनंजय सवई, पवन जैन, विजय कुमार गुप्ता, के. नटराजन, मुन्ना प्रसाद राव, ज्योति सोनी, गुरदीप सिंह भाटिया तथा महावीर गुड़ ट्रांसपोर्ट अब अंतिम नोटिस दे कर उनके भूखंड पर पुर्नप्रवेश की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक पार्किंग का अवैध उपयोग

श्री कावरे ने स्थल निरीक्षण के दौरान यह पाया कि कई टायर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने पार्किंग के स्थान पर अवैध रुप से कब्जा कर नए टायरों को ब्रिकी के लिए सजा रखा है. इसके अतिरिक्त कुछ होटल वालों ने भी दुकान के बाहर के पार्किंग स्थान पर कब्जा कर वहां भट्टी लगा कर खाना पकाने के उपयोग में ला रहे हैं. श्री कावरे ने कहा कि ट्रकों के पार्किंग के लिए पुलिस का सहयोग लिया जाएगा तथा पार्किंग स्थल में ट्रकों के व्यवस्थित पार्किंग के लिए इसे ठेके पर दिया जाएगा. 



    

Jan 13, 2016

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के 2416 फ्लैट्स

आरडीए संचालक मंडल के फैसले
ईडब्लूएस फ्लैट्स पर केन्द्र सरकार से मिलेगी 1.5 लाख की सबसिडी
एलआईजी के लिए 6 लाख रुपए तक 6.5% का मिलेगा ब्याज अनुदान 
रायपुर, 13 जनवरी 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा लगभग 158.81 करोड़ रुपए की लागत से 1472 ईडब्लूएस तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कमल विहार में जिन व्यक्तियों ने प्राधिकरण से प्लॉट खरीदे हैं वे अब अपने वर्तमान प्लॉट के बदले में अधिक कीमत के अन्य उपयोग के प्लॉट में परिवर्तित कर सकेंगे. कमल विहार में वैवाहिक उद्यान, पेट्रोल पंप व गैस फिलिंग स्टेशन के लिए भूमि विक्रय की दरें भी तय कर दी गई हैं. ये क्रमशः 710 व 1654 रुपए प्रति वर्गफुट होंगे. यह निर्णय रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की.
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने संचालक मंडल के सदस्य सचिव के रुप में प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बनने वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स एक बीएचके और बिल्टअप 375 वर्गफुट होगा. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत केन्द्र शासन से 1.5 लाख रुपए तक की सबसिडी का प्रावधान है. ईडब्लूएस आवंटन के लिए पात्रता उन लोगों की होगी जिनकी वार्षिक आय 3.00 लाख रुपए तक है. वहीं एलआईजी फ्लैट्स दो बीएचके के होंगे तथा उसका बिल्ट एरिया 604 वर्गफुट होगा. इसके क्रय करने वालों के लिए पात्रता वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6.00 लाख रुपए तक की होगी. एलआईजी फ्लैट्स के लिए केन्द्र सरकार व्दारा प्रधानमंत्री अवास योजना के क्रेडिट लिंक सबसिडी के अतंर्गत आवंटितियों को सीधे बैंकों के माध्यम से 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अनुदान के साथ ऋण दिया जाएगा. आरडीए संचालक मंडल व्दारा अनुमोदित यह प्रस्ताव अब छत्तीसगढ़ शासन को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. संचालक मंडल ने बैठक में प्राधिकरण कार्यों एवं आवश्यक्तानुसार सेटअप में नए पदों के सृजन के लिए भी सहमति दी.  

प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सीईओ श्री एम.डी.कावरे, संचालक सदस्य व उनके प्रतिनिधि के रुप में क्रमशः श्री संजय दीवान, संयुक्त कलेक्टर रायपुर, श्री सतीश पांडे, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग,श्री जी. एल. सांकला, अवर सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, श्री विनोद मिश्रा उप वन संरक्षक रायपुर, श्री विनीत नायर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, एम. एन. ठाकुर नगर निवेशक, नगर पालिक निगम रायपुर, श्री महादेव लहरे कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, श्री आर. ए. पाठक अधीक्षण अभियंता, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कंपनी तथा आरडीए के अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल तथा मुख्य अभियंता श्री जे. एस. भाटिया भी उपस्थित थे.  

Jan 8, 2016

कमल विहार सुनियोजित विकास का एक बेहतर मॉडल – डॉ. रमन सिंह



रायपुर, 8 जनवरी 2016, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राजधानी रायपुर की कमल विहार योजना सुनियोजित नगर विकास का एक बेहतर मॉडल हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना पहले विकास और फिर बसाहट के आधार पर विकसित की गई है. डॉ. सिंह ने आज रायपुर के होटलम्मेलन का शुभारंभ के अवसर पर उक्त बातें कहीं. इस अवसर पर आवास  गेटवे में आयोजित टाऊन एण्ड कन्ट्री प्लानर्स कांग्रेस’ के 64 वें राष्ट्रीय सएवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन सिंह, सचिव श्री संजय शुक्ला, प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी.कावरे भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में रायपुर विकास प्राधिकरण के स्टॉल का भी अवलोकन किया. टाऊन एंड कन्ट्री प्लानर्स कांग्रेस के दूसरे दिन कल दोपहर को प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव रायपुर शहरी क्षेत्र में विकास के संदर्भ में विशेषज्ञों के मध्य मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस को संबोधित करेंगे. 

Jan 1, 2016