प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव का पहला दौरा
रायपुर, 26 जुलाई 2015, कमल विहार में सघन वृक्षारोपण कर आक्सीजोन बनाया
जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गत दिनों कमल विहार योजना के निरीक्षण के बाद
दिए गए निर्देश के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी में जुट गया है. प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी.
कावरे और मुख्य अभियंता श्री जे.एस भाटिया के साथ योजना का निरीक्षण कर सेक्टर 3
जिसमें बोरियातालाब भी आता है को आक्सीजोन के लिए उपयुक्त पाया.
कमल विहार के सेक्टर 3 का क्षेत्र लगभग 235
एकड़ है. इस क्षेत्र में तालाब के बाद वाले क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण जिसे ब्लॉक
प्लांटेशन भी कहा जाता है कर इसे आक्सीजोन के रुप में विकसित किया जाएगा.
प्राधिकरण स्तर पर अब योजना तैयार की जाएगी. अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज
कमल विहार के अपने पहले औपचारिक दौरे में भूमिगत अधोसंरचना के माडल सहित
निर्माणाधीन स्थलों का भी अवलोकन किया.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked