Search This Blog

Sep 27, 2015

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में तीन पार्क विकसित होंगे

-    पाथवे निर्माण का भूमिपूजन -
रायपुर, 27 सितंबर 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपने इस वर्ष बजट के दौरान उद्यान विकास के लिए जो प्रस्ताव रखा था उसके परिपेक्ष्य में आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के तीन उद्यानों में
पॉथवे निर्माण का भूमिपूजन किया गया. योजना में पहले से ही उद्यानों के लिए जगह छोड़ी गई थी जिसमें कुछ दिन पूर्व हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया गया था. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया और अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग और स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर पॉथवे निर्माण कार्य की शुरुआत की. इसके अन्तर्गत तीन उद्यानों में लोगों की सैर करने के लिए 2 मीटर चौड़े पॉथवे का निर्माण किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण के वर्ष 2015 -16 के बजट में नए उद्यान विकसित करने के लिए 25 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया था.  

इस अवसर पर इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के रहवासियों ने पूरी योजना में साफ – सफाई, मवेशियों के सड़क पर घूमने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया. इस पर सीईओ श्री कावरे ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में नगर पालिक निगम रायपुर तथा पुलिस विभाग को क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पत्र लिख कर कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे. 



No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked