एक ही दिन में 15.75 करोड़ के प्लॉट बिके
प्रापर्टी लोन मेला में प्लॉटों की जानकारी लेने वालों
की अच्छी प्रतिक्रिया
रायपुर 11 सितंबर 2015, छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट
प्रापर्टी कमल विहार अब लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनती जा रही है. आज रायपुर
विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में 15.75 करोड़ रुपए के 4 बड़े व्यावसायिक
सहित अन्य प्लॉटों की ब्रिकी हुई. जो अब तक हर सप्ताह होने वाली बिक्री की
श्रृंखला की दूसरी सबसे बड़ी बिक्री थी. उधर प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजित
प्रापर्टी लोन मेला में प्ल़ॉट व फ्लैट खरीदने वालों की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल
रही है. यह प्रापर्टी मेला कल अंतिम दिन है.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कमल विहार
के प्लॉटों की लगातार हो रही ब्रिक्री के संबंध में कहा कि इससे यह पता चलता है कि
सभी वर्ग के लोगों ने कमल विहार योजना को खूब पसंद किया है और वे इस योजना में
अपना घर और व्यवसाय भी करना चाहते हैं. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो प्लॉट
लेने वालों ने वहां अपना मकान बनाना भी शुरु कर दिया है. हाल ही में दो लोगों ने
अपने भवन निर्माण का कार्य शुरु किया है इसके पहले वहां बनने वाला पहला मकान भी अब
दो मंजिल तक बन चुका है. साथ ही कई लोग अब अपने मकान का नक्शा नगर पालिक निगम
रायपुर से पास करवा रहें है ताकि वे शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ कर सकें.
प्राधिकरण के सीईओ श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि हर
सप्ताह होने वाले विक्रय में इसके पहले 10 जुलाई 2015 को 25 करोड़ रुपए की अधिकतम
बिक्री का रिकार्ड था. इसके बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बिक्री है. जिसमें 15.75 करोड़
रुपए के प्लॉट का रिकार्ड विक्रय हुआ है. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण के पास
कमल विहार में अब बड़े –
बड़े आकार के आवासीय भूखंडों सहित व्यावसायिक, सार्वजनिक – अर्ध्द सार्वजनिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य प्रयोजन के
भूखंड ही विक्रय के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इन्द्रप्रस्थ योजना जिसमें
कमल विहार योजना जैसी ही अधोसंरचना विकसित की जा रही है वहां भी आवासीय,
व्यावसायिक, मिश्रित व स्वास्थ्य प्रयोजन के भूखंड और 2बीएचके व 3बीएचके के
फ्लैट्स विक्रय के लिए उपलब्ध हैं. इन्द्रप्रस्थ में हर सप्ताह गुरुवार को प्लॉटों
का आवंटन किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked