Search This Blog

Aug 12, 2015

चाईनीस ताईपेई में होने वाले एशियन चैम्पियनशिप ट्रॉयल सिलेक्शन के लिए गाजियाबाद जाएगी कुराश की टीम

कुराश के खिलाड़ी मिले आरडीए अध्यक्ष से
रायपुर 12 जुलाई 2015आत्मरक्षा के खेल ''कुराश'' के छत्तीसगढ के खिलाड़ियों ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की. कुराश संघ के अध्यक्ष श्री किशोर सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि कोच हिमांशु चन्द्राकर  और प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम के 18 खिलाडी 13 से 18 अगस्त तक गाजियाबाद में होने वाले एशियन चैम्पियनशिप में चयन के लिए रवाना हो रही है. गाजियाबाद में ट्रॉयल के बाद चयनित खिलाड़ियों को13 से 16 सिंतबर 2015 तक चाईनीस ताईपेई में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा. गाजियाबाद जाने वालों खिलाड़यों में कुऱाश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ऋषभ ओगरे, अनुभव जगतराम सहित राज्य स्तरीय खिलाड़ी अभिषेक जैन, अंकित साहू, हिमांक सोनबेर, मोदित जैन, विक्रांत सिंह, अमित मेघानी, दीपक सिंह, शिशिर वर्मा, चन्दर गुप्ता, तुषार हंसवानी, राधव गिनौदिया, विकास दुहन, जयेश जैन, शैलेश साहू व आदित्य भदौरिया शामिल हैं. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इन सभी खिलाड़ियों सिलक्शन ट्रॉयल के लिए शुभकामनाएं दी.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked