ट्रांसपोर्टनगर को राजधानी के अनुरुप व्यवस्थित रखने आरडीए अध्यक्ष का दौरा
ट्रासंपोर्ट व्यवसायियों की समिति
रायपुर विकास प्राधिकरण, बीरगांव नगर पालिका और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के
अधिकारियों के संपर्क में रह कर समस्याओं का निराकरण करेगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव ने आज सीईओ श्री एम. डी. कावरे, मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया,
बीरगांव नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री एच. के. हल्दकार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया, वार्ड के पार्षद श्री शंकर साहू के
साथ डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ स्थल
का निरीक्षण किया.
ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में छत्तीसगढ़ ट्रक मालिक
संघ के पदाधिकारी श्री शेषनाथ तिवारी और उत्तम कुमार दुबे ने आरडीए अध्यक्ष को
बताया कि कई सड़कों पर गढ़डे हो गए हैं. नालियां और पूरा क्षेत्र साफ –
सफाई के अभाव में काफी गंदा हो गया है. पानी की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं हो रही है.
क्षेत्र में खमतराई थाने की चौकी होने के बावजूद भी चोरियां हो रही हैं. ट्रकों की
पार्किंग भी पार्किंग स्थल पर न हो कर सड़कों पर हो रही है. सड़कों पर स्पीड
ब्रेकर की आवश्यकता है. आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा चूंकि
ट्रांसपोर्टनगर काफी बड़ा है इसलिए व्यवसायियों पूरे क्षेत्र को अलग - अलग सेक्टर
मानकर तीन चार समितियां बना ले और फिर सभी की एक समन्वित समिति बनाएं. ताकि उनकी
हर स्तर की समस्याओं पर ध्यान दिया जा सके. चर्चा के दौरान श्री श्रीवास्तव ने
अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे 31 अगस्त दोपहर 3 बजे व्यवसायियों के साथ मिल
कर स्थल का मुआयना करें. और ट्रांसपोर्टनगर को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले
कार्य की रणनीति बना कर प्रस्तुत करें.