रायपुर, 06 जुलाई 2015, रायपुर विकास प्राधिकण में श्री
संजय श्रीवास्तव ने आज अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली. पद संभालने के बाद
प्राधिकरण परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि रायपुर शहर का वर्तमान स्वरुप अब नए स्वरुप में बदलने
की कवायद हो गया है. एक ओर जहां नया रायपुर बन रहा है वही पुराने शहर की भी अपनी
अहमियत हैं. रायपुर शहर का
अपना एक मिजाज है लोग यहां सरल है इसलिए यह कहा जाता है
कि सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया. यही नहीं रायपुर में रहने वालों की सोच भी आधुनिक और
विकासात्मक सोच हैं इसलिए शहर विकास का काम करना अपने आप में एक चुनौती है. जिसे मैं
एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा.
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी शहर के विकास
का दायित्व मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. छत्तीसगढ़ राज्य के
बनने के बाद रायपुर का राजधानी बनना एक ऐतिहासिक प्रसंग है. इतिहासविदों की
मान्यता के अनुसार वैसे तो रायपुर शहर का अस्तित्व काफी पहले का है पर लोगों का
मानना है कि यह 14 वीं सदी में बसा था.
नवनियुक्त
अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्मार्ट सिटी
की बात कर रहे हैं. यह कोई ऐसी वैसी कोई आम परिकल्पना नहीं है. चूंकि हमारे देश
में शहर पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं हैं इसलिए नई तकनीक के साथ विश्व स्तर पर
बेहतर जीवन स्तर हासिल करने की बातें की जा रही है. छत्तीसगढ़ में हमारे
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी और आवास एवं पर्यावरण श्री राजेश मूणत भी इसी दिशा
में लगातार काम कर रहें हैं. इसी कारण छत्तीसगढ़ के शहरों में पहले से कही अधिक
विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि
राजधानी रायपुर को आगे ले जाने आरडीए ने पिछले 11 सालों में एक साथ कई कदम उठाएं
है. इस दिशा में सिटी सेन्टर कम मल्टीप्लेक्स, वंडरलैंड रिक्रिएशन
पार्क, छत्तीसगढ़ हॉट और 24 घंटे छत्तीसगढ़ की लोकधुन सुनाने वाली
नगरघड़ी तो अपने आप में बेमिसाल है. कमल विहार जैसी नगर विकास योजना को विकसित कर
रायपुर विकास प्राधिकरण ने एक नई मिसाल कायम की है. दरअसल कमल विहार योजना आधुनिक
विकास की अवधारणा का रुप है. प्राधिकरण ने आवास और निवास के साथ व्यावसायिक, सामाजिक, मनोरंजन और पर्यावरण की
दिशा में सालों से कई कार्य किए हैं.
श्री श्रीवास्तव
ने कहा कि विकास की अब जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसमें विकास के विशेषज्ञों और
जनप्रतिनिधियों की राय ले कर हम और बेहतरीन विकास और निर्माण का कार्य करेंगे.
सीधी सच्ची बात यह है कि मैं सपनों की नहीं हकीकत की बातें कहना चाहता हूं कि
रायपुर शहर के विकास में सबके साथ सबका विकास की बात होगी. रायपुर शहर का समुचित विकास हो इसके लिए
हमारा यह नारा रहेगा कि विकास हमारा उद्देश्य और निर्माण हमारा लक्ष्य.
कार्यक्रम में
उपस्थित आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर शहर के
परिपेक्ष्य में कहा की कभी कभी विचार आता है कि नया रायपुर बन रहा है लेकिन फिर
वहीं यह लगता है कि अपना रायपुर भी कही कम नहीं है. गत 11 सालों में रायपुर शहर
में विकास के जो कार्य हुए हैं वह मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की बड़ी सोच के
कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि कमल विहार के बारे कहने से अच्छा है कि आप वहां घूम
कर आएं और यदि कमल विहार आपको अच्छा लगे तो संजय श्रीवास्तव जी को पत्र लिख कर
जरूर बताएं.
इस अवसर पर
उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश
में चल रहे विकास कार्य देखने के लिए देश – विदेश से लोगों का आना यह बताता है कि छत्तीसगढ़ तेजी
से विकास कर रहा है.
पदभार ग्रहण
समारोह में संगठन मंत्री ऱामप्रताप सिंह, सह मंत्री श्री पवन साय, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, गह मंत्री श्री रामसेवक
पैकरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राज्य सभा सांसद श्री भूषण लाल जांगड़े, पूर्व मंत्री श्री ननकी
राम कंवर, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, नवीन मारकंडे,
श्री रोशनलाल अग्रवाल, श्री गिरधर गुप्ता, निगम मंडलों के नव नियुक्त अध्यक्षों में श्री शिवरतन शर्मा, श्री छगनलाल मूंदड़ा, श्री श्याम बैस, श्री देवजी पटेल, श्री भूपेन्द्र सवन्नी, श्री अशोक बजाज, श्री सुभाष राव, श्री सलीम अशरफी, श्रीमती सरला जैन, नीलू शर्मा, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल
विश्वकर्मा, श्री दिलीप सिंह होरा, श्री रमेश मोदी, श्री पुरन्दर मिश्रा, श्री प्रमोद भट्ट, श्री सच्चिदानंद उपासने, श्री अशोक पांडेय, श्री रसिक परमार, श्रीमती मीनल चौबे, महेन्द्र पंडित, गोवर्धन खंडेलवाल, श्री दीपक महस्के श्री संजु नारायण ठाकुर शोभा सोनी, श्री सुभाष तिवारी, सूर्यकांत राठौर, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री
जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द सिंह सेंगर, सचिव श्री अब्दुल आरिफ सहित कई नागरिक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked