इस सप्ताह 25.96 करोड़ की रिकार्ड बिक्री
- प्रापर्टी लोन मेला को मिला अच्छा प्रतिसाद -
रायपुर, 10 जुलाई 2015, कमल विहार योजना को आज उस समय बड़ी जबरदस्त सफलता मिली जब
उसके मल्टी स्टोरी फ्लैट्स व ग्रुप हाऊसिंग के बड़े दो प्लॉट, योजना स्तर के तीन
व्यावसायिक प्लॉट, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के चार और एक बड़ा आवासीय
भूखंड बिक गया. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यश्र श्री संजय श्रीवास्तव ने इस
उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि ईमानदारी के साथ ऐसे लगातार प्रयासों
से सफलताएं मिलती ही है. यह सब प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की बेहतर टीम
वर्क के कारण संभव हुआ है.
प्राधिकरण की सीईओ
श्री एम. डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार में प्लॉटों की यह अब तक की सबसे बड़ी
सेल थी. उन्होंने बताया कि हर शुक्रवार को होने वाले इस आवंटन में पिछले सप्ताह ही
साढ़े 13 करोड़ रुपए के
प्लॉट बिके थे. उसके पहले के सप्ताह में लगभग साढ़े 9 करोड़ रुपए के प्लॉटों की ब्रिकी हुई थी. श्री
कावरे ने बताया कि प्राधिकरण को लगातार मार्केटिंग करने के कारण यह सफलता मिल रही
है. इसके अतिरिक्त कमल विहार में विकास का काम जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसी
भूखंड स्वामियों, उनके परिजनों और प्लॉट खरीदने वालों का आना – जाना बढ़ा है.
श्री कावरे ने आगे
बताया कि प्राधिकरण अपनी योजनाओं में आवंटितियों और संपत्ति खरीदने वाले लोगों के
लिए ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है. इसी सिलसिले में आज से शुरु हुए तीन दिवसीय
लोन मेले के पहले दिन वृहद प्रापर्टी लोन मेंला को अच्छी सफलता मिली है. कुल 15
बैंकों और वित्तदायी संस्थाओं से मेले में 174 लोगों ने संपत्ति की खरीददारी के
लिए मिलने वाले ऋण की जानकारी ली और अधिकांश लोगों ने ऋण लेने की इच्छा व्यक्त
की.
मेला में सेन्ट्रल बैंक
ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, विजया बैंक, आईसीआईसी बैंक, एलआईसी होम फायनेंस लिमिटेड, बैंक ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक
मर्यादित, बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट बैंक होम फायनेंस लिमिटेड तथा पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने ऋण
चाहने वाले लोगों ऋण लेने के संबंध में जानकारी दी. 12 जुलाई तक चलने वाला यह मेला
न्यू राजेन्द्रनगर स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय परिसर सुबह 10.30 से
शाम 5.30 बजे तक चलेगा. बैंक आवासीय के साथ ही भवन निर्माण, दुकानों, व्यावसायिक,
स्वास्थ्य, शैक्षणिक व मिश्रित प्रयोजन की संपत्तियों के लिए ऋण दे रही है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked