Search This Blog

Jun 14, 2015

वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क में निर्देश संबंधी जानकारी प्रदर्शित करें – श्री कावरे

रायपुर 14 जून 2015, आरडीए के सीईओ श्री एम.डी. कावरे ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा स्थित वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क की मिल रही शिकायतों के संबंध में कल मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ
आकस्मिक निरीक्षण किया. प्रबंधकों ने बताया कि उन्होंने वाटर जोन में उखड़ी टाईल्स के संबंध में आई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे ठीक कर लिया है. वाटरजोन में उपयोग किया जा रहा पानी पूरी तरह से स्वच्छ है. आकस्मिक दुर्घटना के संबंध में चिकित्सा के लिए एक फोन काल पर डॉक्टर की व्यवस्था की गई है साथ ही वंडरलैंड में प्राथमिक चिकित्सा किट भी स्थल पर उपलब्ध कराई गई है.
श्री कावरे ने स्थल निरीक्षण के दौरान वंडरलैंड के प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे यहां आने वाले लोगों के लिए क्या – क्या सावधानियां रखना है ? और क्या नहीं करना है इस संबंध में विस्तृत निर्देश से संबंधित जानकारी अलग – अलग स्थानों पर प्रदर्शित करें. प्राथमिक चिकित्सा के लिए निर्धारित स्थान पर बोर्ड लगाएं ताकि प्रभावित व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके. प्रबंधकों ने यह भी बताया कि स्वीमिंग पूल में तकनीकी समस्या को दूर कर उसे पुनः चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.  

आदर्श बाजार के भवन में मरम्मत करने के निर्देश

रायपुर 14 जून 2015, विवेकानंद आश्रम के बाजू में स्थित आदर्श बाजार के भवन के रखरखाव के संबंध में रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ ने कल स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी. आर. नारंग के साथ सहायक राजस्व अधिकारी व इंजीनियर्स भी उपस्थित थे. स्थल निरीक्षण के दौरान भवन की टूट – फूट और अवैध रुप से संचालित हो रहे ठेलों पर भी चर्चा हुई. व्य़वसायियों ने बताया कि आदर्श बाजार भवन में मरम्मत और रखरखाव की आवश्यकता है. इस पर श्री कावरे ने संबंधितों को आवश्यक कार्य किए जाने के निर्देश दिए.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked