19 जून तक राशि जमा नहीं को तो पंजीयन
राशि होगी राजसात
लगभग 16 करोड़ 20 लाख
की बकाया है किश्त
रायपुर, 8 जून 2015, कमल विहार योजना में नोटिस दिए जाने के बाद भी भूखंडों
की किश्तें जमा नहीं करने वाले 51 आवंटितियों को उनके भूखंडों का आवंटन निरस्त कर
पंजीयन राशि राजसात करने की नोटिस दी गई है.
प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने बताया कि विभिन्न सेक्टरों में ऐसे
आवंटिति जिन्हें लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गए थे और उनके व्दारा
किश्तों की राशि की दी गई सुविधा के अनुसार राशि का भुगतान नहीं किया है उन्हें पहले
भी सूचित किया गया है कि वे राशि का भुगतान कर दें. इस बार आवंटितियों को 19 जून
तक का समय दिया है कि वे राशि का भुगतान करे अन्यथा उनका आवंटन निरस्त कर पंजीयन
राशि राजसात कर ली जाएगी. इसमें आवंटितियों को 5 लाख 65 हजार से एक करोड़ तैतीस
लाख तक की राशि प्राधिकरण में जमा करना है. आवंटितियों व्दारा राशि जमा करने से प्राधिकरण
को लगभग 16 करोड़ 20 लाख रुपए की आय संभावित है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked