Search This Blog

May 13, 2015

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के आवासीय भूखंडों की दर 1520 रुपए प्रति वर्गफुट

रायपुर, 13 मई 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार योजना के बाद अब इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज - 2 के आवासीय भूखंडों की दर निर्धारित कर दी है. गत माह निविदा में
आई दरों के औसत के आधार पर आवासीय भूखंड की दर 1520 रुपए प्रति वर्गफुट तय की गई है. अब इस दर पर शेष आवासीय भूखंडों को लाटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा. जबकि व्यावसायिक, स्वास्थ्य तथा मिश्रित (आवास सह व्यावसायिक) के भूखंडों का आवंटन निविदा के माध्यम से ही होगा.    

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश विकसित भूमियों, ग्रहों, भवनों तथा अन्य संरचनाओं व्ययन नियमों के अनुसार पिछले माह प्राधिकरण ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज  के आवासीय भूखंडों की दर तय करने के लिए निविदा के माध्यम से दरों का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था. इससे पहले जनवरी में प्राधिकरण संचालक मंडल ने निविदा के लिए ऑफसेट दरों को अपनी स्वीकृति दी थी. जिसमें यह कहा गया था कि आवासीय भूखंडों की अंतिम दरों का निर्धारण कुछ सैम्पल प्लॉटों की निविदा कर औसत दर के आधार तय किया जाए. जबकि अन्य सभी भूखंड निविदा के माध्यम से ही आवंटित किए जाएं.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज 2 की इस योजना में एक मात्र शैक्षणिक प्रयोजन के भूखंड का निविदा के माध्यम से आवंटन किया जा चुका है. अब प्राधिकरण के पास आवासीय के साथ व्यावसायिक, मिश्रित (आवास सह व्यावसायिक) तथा स्वास्थ्य प्रयोजन के भूखंड ही उपलब्ध हैं. जिसके लिए आगामी कुछ दिनों में प्राधिकरण व्दारा विज्ञापन जारी कर प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज 2 की योजना 130 एकड़ में लगभग 115 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जा रही इन्द्रप्रस्थ योजना फेज 2 में अधोसंरचना का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अधोसंरचना के विकास के लिए यूनियन बैंक ने प्राधिकरण को 75 करोड़ रुपए का ऋण भी दिया है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked