रायपुर, 16 मार्च 2015, रायपुर
विकास प्राधिकरण ने बकाया वसूली का कार्य तेज कर दिया है. आज डॉ. श्यामाप्रसाद
मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत आरडीए ने हीरापुर, बोरियाखुर्द और रायपुरा के 28 फ्लैट्स को सील कर उसका कब्जा वापस ले लिया.
लगातार हो रही कार्रवाई से अब फ्लैट्स में किराये में रह रहे कई किरायेदार मकान
मालिकों व्दारा राशि जमा नहीं करने के कारण फ्लैट्स छोड़ कर जाने लगे है. कई ऐसे
आवंटिति है जिन्होंने फ्लैट्स की किश्तों का भुगतान आवंटन
के बाद से नहीं किया है.
फलस्वरुप फ्लैट की मूल राशि व सरचार्ज जोड़ने के बाद बकाया राशि फ्लैट की कीमत से
भी ज्यादा हो गई है. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण व्दारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी
आवास योजना के फ्लैट्स न्यून निम्न आय वर्ग को उनके रहने के लिए दिए गए थे किन्तु
आवंटितियों व्दारा उसमें स्वयं निवास न कर किराये पर दे दिया गया है तथा उनके
व्दारा लंबे समय से प्राधिकरण में किश्तों की राशि भी जमा नहीं की जा रही है.
आज प्राधिकरण की
राजस्व शाखा ने हीरापुर में 17, बोरियाखुर्द में 4 व
रायपुरा में 7 फ्लैट्स की बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण कुल 28 फ्लैट्स सील
किए. लगातार चल रही वसूली और फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई के कारण प्राधिकरण ने
आज तक कुल 112 फ्लैट्स का कब्जा वापस ले लिया है. आज हीरापुर में विरेश प्रताप
सिंह, रमेंश कुमार सिंह, जेठालाल चौहान, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती रईस फातमा, श्रीमती धर्मज्ञा चौहान, अनवर हुसैन, एच. पी. चटर्जी, कुमारी राजेश्वरी मिश्रा, किशोर नायडू, सुधीर शर्मा, केशर सिंह, मोतीलाल चंद्रा, राम मिर्धा, श्रीमती शीला चौरड़िया, गोविन्दर सिंह, नारायण दास वैष्णव
बोरियाखुर्द में श्रीमती रूना ठाकुर, श्रीमती पायल मेलवानी, फखरुल हसन, दीपक नायक तथा रायपुरा
में श्रीमती गायत्री मानिकपुरी, बन्टी जेठानी, प्रकाश छारिया, श्रीमती लाजवंती
अठवानी, सुरेश कुमार बजारी, के. गोवर्धन राव, और श्रीमती बबीता शर्मा के फ्लैट्स सील किए गए.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked