कमल विहार के लिए
बनेगा भव्य एवं आकर्षक प्रवेश व्दार
रायपुर, 27 मई 2014, धमतरी मार्ग से कमल विहार रिंग रोड मोड पर एक नए चौक का
निर्माण किया जाएगा तथा यहां एक भव्य प्रवेश व्दार बनाया जाएगा. प्रवेश व्दार की डिजाईन
तैयार करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण
विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.
बजाज के साथ कल कमल विहार योजना के भ्रमण के दौरान उक्त निर्देश दिए.
श्री शुक्ला को प्राधिकरण के अधिकारियों ने
बताया कि कमल विहार के सेक्टर 6 व 7 में अधोसंरचना विकास का कार्य जून के अंत तक
पूरा कर लिया जाएगा. योजना के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए श्री शुक्ला ने
भूमिगत नालियों व जलवाहिनी के हाइड्रो स्टैटिक टेस्ट की भी जानकारी ली. इस टेस्ट
के अन्तर्गत भूमिगत नालियों तथा जलप्रदाय के पाईपों का परीक्षण किया जाता है कि
कहीं उनमें पानी का रिसाव तो नहीं हो रहा और बिछाए गए पाईप के जोड़ सही ढ़ंग से
लगे हुए है, तथा पूरा कार्य तकनीकी मापदंडों के अनुरुप किया गया है. प्राधिकरण के
मुख्य अभियंता श्री जे.एस भाटिया ने बताया कि पूरे कमल विहार योजना में बारिश के
पानी की निकासी के लिए अलग से पाईप लाईन बिछाई गई है.
इस अवसर पर
प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शरीफ मोहम्मद, मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया सहित निर्माण एजेंसी लार्सन एंड ट्रूबो व प्राधिकरण के
इंजीनियर्स उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked