आरडीए ने फ्लैट्स सील कर निरस्तीकरण आदेश किया चस्पा
अन्य योजनाओं में 25
फ्लैट्स सील
रायपुर, 23 जनवरी 2014, रायपुर विकास
प्राधिकरण ने आज न्यू राजेन्द्रनगर के कुशाभाऊ ठाकरे आवास के 11 फ्लैट्स को सील
करते हुए फ्लैट्स के बाहर आवंटन निरस्त करने का आदेश चस्पा कर दिया. इन फ्लैट्स के
आवंटितियों से प्राधिकरण को लगभग एक करोड़ रुपए लेना है. अब इन फ्लैट्स को
विज्ञापन प्रकाशित कर नए सिरे से आवंटित किया जाएगा. प्राधिकरण प्रशासन ने यह
स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
प्राधिकरण के राजस्व वसूली दल ने आज हीरापुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी
आवास योजना के 8 फ्लैट्स को ताला लगा कर सील किया ही था कि आवंटितियों ने बकाया
राशि जमा की फलस्वरुप वसूली दल ने फ्लैट्स का ताला खोल कर आवंटितियों को उसका
कब्जा सौपा. बोरियाखुर्द, रायपुरा और सरोना में
भी फ्लैट्स की बकाया राशि नहीं देने पर राजस्व दल ने 17 फ्लैट्स को सील किया.
उधर प्राधिकरण के दल को कुशाभाऊ ठाकरे आवास योजना के फ्लैट्स से आज लगभग 8
लाख रुपए की वसूली हुई. आज जिन आंटितियों को फ्लैट्स का आवंटन निरस्त किया गया है
उनमें श्रीमती हीना लाहेजा, श्रीमती सुषमा लहेजा, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, श्रीमती निर्मला राय, कु. नताशा लहेजा, अशोक साहू, वासू बत्रा, अमिताभ तिवारी, तनवीरुद्दीन तथा संजीव ठाकुर शामिल है. उल्लेखनीय है कि जिन लोगों प्राधिकरण
से फ्लैट्स लिए है इनमें से कई बकायादार ऐसे है जो कई बार लिखित और मौखिक रुप से
सूचना देने के बाद भी मासिक किश्तें, सरचार्ज तथा भूभाटक की
राशि जमा नहीं कर रहे थे. प्राधिकरण व्दारा समय – समय पर आवंटितियों को
सरचार्ज में छूट दी जाती है इसके बाद भी आवंटितियों व्दारा राशि जमा नहीं की जाती
है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked