न्यू राजेन्द्रनगर के 72 फ्लैट्स को बारिश के पानी
से बचाने शुरु किया निर्माण
रायपुर, 18 सितंबर 2013, न्यू राजेन्द्रनगर स्थित 72 फ्लैट्स के निवासी आज उस समय
बेहद उत्साहित थे जब उनके परिसर को बारिश के पानी से डूबने से बचाने के लिए
निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू और रायपुर
विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील
कुमार सोनी ने आज 72 फ्लैट्स परिसर में भरने वाले वारिश के पानी की निकासी के लिए
पूरे परिसर की कांक्रीट फ्लोरिंग, 5 ब्लॉक का बाहरी प्लॉस्टर और पुताई के कार्य की
शुरुआत की.
लगभग साढ़े 7 लाख रुपए
की लागत से होने वाले कार्य के संबंध में विधायक श्री साहू और प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री सोनी ने गत 31 जुलाई को नागरिकों से वायदा किया था कि जैसा उन्होंने
देवेन्द्रनगर के साईनगर और चाणक्य फ्लैट्स तथा कटोरातालाब के मैथिलीशरण गुप्त
अपार्टमेंट के लोगों के फ्लैट्स की मरम्मत करवा कर उनका जीवन बेहतर बनाया है उसी
प्रकार 72 फ्लैट्स के नागरिकों के अच्छी सुविधाएं देगें. टेन्डर की औपचारिकता पूरी
कर आज प्राधिकरण ने 72 फ्लैट्स के परिसर में निर्माण कार्य प्रारंभ कर अपना वादा
पूरा किया.
इस अवसर पर नगर निगम के
पार्षद पूर्व पार्षद संतोष सारथी, न्यू राजेन्द्रनगर के नागरिक गुरदीप सिंह
टूटेजा, तोषन साहू, लीलाधर चन्द्राकर,राधाकृष्ण कुकरेजा, सुशील परिहार, सनत कुमार
पांडे, दिलीप कुमार राजपाल, रवि ठाकुर, संदीप मिश्रा, दुर्गाशंकर पांडे सहित महिला
मंडल की श्रीमती मनीषा, श्रीमती रेशमा छाबड़ा उपस्थित थी.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked