Search This Blog

Jun 24, 2011

कैसे बना व्हॉइट हाऊस ! आरडीए अध्यक्ष सुनील सोनी की जुबानी

नगर पालिक निगम रायपुर  का नया मुख्यालय
58 शहरों का भ्रमण कर उपजी परिकल्पना
मुख्यमंत्री ने कहा था काम शुरु करो पैसे की चिंता मत करो
रायपुर, 24 जून 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और पूर्व महापौर श्री सुनील कुमार सोनी ने नगर पालिक निगम के नए भवन व्हॉइट हॉऊस के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे रायपुर वासियों के लिए ये गौरान्वित होने का दिन है जब देश की प्रथम महिला महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल देश की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक का उद्घाटन करेंगी. श्री सोनी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि एक जनसेवक के नाते रायपुर के लिए जो सपने देखे थे उनमें से एक को आज गरिमामय ढ़ंग से राजधानी की जनता को सौंपा जा रहा है.
कैसे हुई व्हॉइट हाऊस की परिकल्पना
व्हॉइट हॉऊस की परिकल्पना के संबंध में श्री सोनी ने अपने महापौर कार्यकाल की याद करते हुए बताया कि नगर निगम के मालवीय रोड स्थित कार्यालय में जगह का इतना अभाव था कि वहां खड़े रहना और गाड़ी खड़ा कर पाना बड़ा ही मुश्किल काम था. नगर निगम कार्यालय में अपने कामों के लिए आने वाली जनता, जनप्रतिनिधि और पार्षदों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. श्री सोनी बताया कि सन् 2004 से 2007 तक नेशनल मेयर कौंसिल के कार्यकारिणी का सदस्य और सन् 2007 से 2009 तक नेशनल मेयर कौंसिल का महासचिव होने के दौरान मुझे देश के कई शहरों को नजदीक से देखने का मौका मिला. देश के लगभग 58 शहरों के भ्रमण के दौरान मन में यह अवधारणा पैदा हुई क्यों ना रायपुर के नगर निगम के लिए देश की सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं वाला भवन बनाया जाए.
सबका मिला सहयोग
श्री सोनी ने कहा कि अपने महापौर कार्यकाल के दौरान नगर निगम की खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं वाले भवन की परिकल्पना की बातें जब मैने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सामने रखी तो उन्होंने न सिर्फ मेरा हौसला बढ़ाया वरन पूरा सहयोग दिया. मुख्यमंत्री जी ने तो कहा कि काम करो पैसे की कोई कमी नहीं आने देगें. और फिर जब हमने कार्य शुरु किया तो सब जानते हैं कि कभी भी पैसे की कमी नहीं आई. प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि व्हॉइट हाऊस बनाने में राजस्व और पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री अमर अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत और पूर्व मंत्री श्री अजय चन्द्राकर का भी काफी सहयोग मिला.
जमीन लेने में लग गए डेढ़ साल
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने बताया कि जहां आज व्हॉइट हाऊस बन कर खड़ा है वह धरसींवा ब्लॉक की जमीन थी, नगर निगम को इसे लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जमीन लेनें में ही डेढ़ साल का समय लग गया. तत्कालीन प्रभारी मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने इस भूमि के हस्तांतरण में काफी सहयोग दिया.
खूबसूरत इमारत का नक्शा रायपुर में ही बना
जमीन मिलने के बाद रायपुर के युवा वास्तुविद संदीप श्रीवास्तव को इसका नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी दी जिसने बखूबी इसका नक्शा तैयार किया. श्री सोनी ने अपने महापौर के कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि निर्माण कार्य में शुरु में एक ठेकेदार ने कुछ व्यवधान डाला पर जब यह महसूस हुआ कि वह काम नहीं कर पाएगा तब हमने दूसरे ठेकेदार पी.डी. अग्रवाल को काम सौंपा गया. उन्होंने काफी बेहतर ढ़ंग से व्हॉइट हाऊस का निर्माण किया. व्हॉइट हाऊस के निर्माण में तत्कालीन मेयर इन कौंसिल और इसके सारे सदस्यों का भी भरपूर सहयोग मिला. श्री सोनी ने बताया कि व्हॉइट हाऊस एक ऐसी भव्य और शानदार इमारत है जिसमें सारी आधुनिक सुविधाओं की परिकल्पना है. भवन के अन्दर का वातावरण काफी सहज है ताकि वहां बैठकर इत्मीनान से कार्य किया जा सके. श्री सोनी ने कहा कि जनसेवक के रुप में जो कल्पना की थी उसे साकार किया. इससे मन में काफी संतोष है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked