Search This Blog

Jun 13, 2011

कमल विहार योजना पूरे देश में एक अनूठी योजना – डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री की विकास की सोच सभी वर्गों के लिए श्री रमेश बैस
आरडीए ने हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक को साकार किया राजेश मूणत
रायपुर छोड अन्य शहरों में जा बसे लोग अब फिर लौटना चाहते हैं -  श्री सुनील सोनी
कमल विहार योजना का शिलान्यास
कमल विहार योजना के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह
देश की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक  कमल विहार के भूमि पूजन के साक्षी
रायपुर 13 जून 2011, मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि कमल विहार योजना पूरे देश में एक अनूठी योजना के रुप में जानी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसढ़ के सबसे सुव्यवस्थित क्षेत्रो में से एक होगा जहां 16 सौ एकड़ क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचना होगी. योजना में भूस्वामियों को काफी लाभ होगा तथा शासन व्दारा छूट भी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कमल विहार योजना हमेशा से ही हर परीक्षा में सफल रही है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार के भूमिजून के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे.

रायपुर लोकसभा के सांसद श्री रमेश बैस ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जब कमल विहार योजना का क्रियान्यवन हो जाएगा तब लोग स्वयं आकर कहेगें कि हमारे क्षेत्र में भी कमल विहार योजना जैसा विकास करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं कि उनकी विकास की सोच सभी वर्गों के लिए है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई अच्छी बात होती है तब उसका विरोध होता है. लेकिन इस योजना से ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा.
प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने विशेष अतिथि के रुप में कहा कि सरकार देश की सबसे बड़ी योजना ले कर आई है. उन्होंने कहा कि लोगों के मन  में कई सालों से यह शंका और उथलपुल थी लेकिन रायपुर विकास प्राधिकरण की पूरी टीम ने रात दिन मेहनत कर हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक को साकार किया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसके बारे में कोई सोच सकता है तो वह हमारी सरकार ही सोच सकती है. श्री मूणत ने कहा कि इसके पहले रायपुर विकास प्राधिकरण ने देवेन्द्रनगर और शैलेन्द्रनगर जैसी योजनाओं में विकास शुल्क और भूभाटक लिया किन्तु इस योजना के भूखंड फ्री होल्ड होगे. किसी को कोई शुल्क देने की जरूरत नही होगी. श्री मूणत ने कहा कि आज श्री सुनील सोनी प्राधिकरण के अध्यक्ष है और वे इसका बेहतर रुप से क्रियान्वयन करेगें. योजना की शुरुआत और उसकी अवधारणा के लिए कार्य करने वाले प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज और पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया की भी उन्होंने प्रशंसा की.
रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू ने विशेष अतिथि के रुप में कहा कि इस योजना की हमे काफी लंबे समय से प्रतीक्षा थी. उन्होंने कहा कि गांव के लोगो से बाहर के लोगो ने यहां भूमि की खरीदी बिकी कर अवैध प्लॉटिंग की और कालोनी का निर्माण करने की कोशिश की पर अब रायपुर विकास प्राधिकरण ने इसे सुव्यवस्थित करने की योजना बनाई है इससे भूखंड के मालिकों को लाभ होगा.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा कि कुछ साल पहले जो लोग रायपुर छोड़ कर अन्य शहरों में जा बसे है उनकी इच्छा है कि वे अब फिर रायपुर में आकर बसें. उन्होंने कहा कि लोग चंड़ीगढ़ की तारीफ करते है तो ऐसा हम रायपुर में क्यों नही सोच सकते हैं. श्री सोनी ने कहा कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने जो सपना संजोया है उसे हम खुले दिमाग से क्रियान्वित करेगें. किसी को भी कोई भ्रम हो तो वह प्राधिकरण के पास आए हम उसे दूर करेगें. इसके पूर्व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल ने कमल विहार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी तेजपाल सिंह हंसपाल ने किया.
       इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री गोपाल व्यास, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस,प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री वर्धमान सुराना,पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्रीचंद सुन्दरानी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल,रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री सुभाष तिवारी,प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज, योजना के वास्तुकार बिल्ड क्रॉफ्ट के श्री जाकिर खान,भाजपा शहर जिला के अध्यक्ष श्री अशोक पांडे सहित, नगर निगम के कई पार्षद,गणमान्य नागरिक तथा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked