Search This Blog

Apr 20, 2011

हीरापुर में बड़े बकायादारों से वसूली शुरु, दो करोड़ रुपए का है बकाया

रायपुर 20अप्रैल 2011,रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर के बड़े बकायादारों से किश्तों की राशि की वसूली का अभियान शुरु किया.प्राधिकरण को इस योजना के बकायादारों से लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि लेना है.
            प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित ने प्राधिकरण के दल के साथ बड़े बकायादारों से संपर्क कर उन्हें लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने के संबंध में सूचित किया.बकायादारों को जानकारी दी कि उनके व्दारा लंबे समय से राशि जमा नहीं किये जाने के कारण सरचार्ज लग रहा तथा इससे उनकी बकाया राशि में लगातार वृध्दि हो रही है.इसलिए परेशानी से बचने के लिए उन्हें नियमित रुप से किश्तों का भुगतान करना चाहिए.
            प्राधिकरण के दल ने आज लगभग 70हजार रुपए की राशि की वसूली की.वसूली का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.श्री डागा के अनुसार कई बकायादार ऐसे हैं जिन्होंने फ्लैट आवंटन के बाद से लगभग दो साल से राशि का भुगतान नहीं किया है.

Apr 2, 2011

कमल विहार में एक स्लैब उच्चतर भूमि की सहमति देने की अवधि 8 अप्रैल तक बढ़ी

कमल विहार में बनने वाली रिंग रोड की परिकल्पना
रायपुर 02 अप्रैल 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा है कि कमल विहार योजना के ऐसे भूमि स्वामी जिन्हें पूर्व में 90 से 270 वर्गमीटर भूमि के बदले पुनर्गठित विकसित भूखंड प्रस्तावित किया गया था उन्हें अब एक स्लैब ऊपर का भूखंड लेने की सहमति देने की अवधि को बढ़ा कर 8 अप्रैल कर दिया गया है.

श्री सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जिन भूस्वामियों के पास 90 से 270 वर्गमीटर की भूमि है उन्हें अब प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित पुनर्गठित विकसित भूखंड से एक स्लैब ऊपर का विकसित भूखंड दिया जाएगा. इस हेतु पूर्व में प्रावधानित भूखंड से अधिक भूमि दिए जाने हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर की राशि का भुगतान भूस्वामियों को करना होगा. इस हेतु भूस्वामियों को प्राधिकरण में लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा. पहले इसकी अंतिम तिथि 25 मार्च थी इसे अब बढ़ा कर 8 अप्रैल शाम 5.30 तक कर दिया गया है.