रायपुर, 05 मार्च 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा के आवंटितियों से आग्रह किया है कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपने फ्लैट्स का कब्जा ले लें. प्राधिकरण प्रशासन ने कहा है कि कब्जा देर से लेने पर उसमें टूटफूट तथा सामान चोरी होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए आवंटितियों को अपने फ्लैट्स का कब्जा ले कर उसमें प्रवेश कर लेना चाहिए. प्राधिकरण प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि फ्लैटस का कब्जा 12 मार्च तक नहीं लिए जाने पर उसके संबंध में किसी प्रकार की शिकायत के लिए प्राधिकरण जिम्मेदार नहीं होगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked