Search This Blog

May 13, 2010

कमल विहार के विरोधी व भूमाफिया अब अवैध कब्जा पर उतारु

प्रशासन ने दो दिनों में हटाई 70 अवैध झोपड़ियां

रायपुर 12 मई 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार योजना का विरोध करने वाले एक गुट द्वारा अवैध कब्जा करने की मुहिम को नाकाम कर दिया है. कमल विहार योजना क्षेत्र में आने वाले ग्राम डुमरतराई से गुजरने वाली नहर के दोनो किनारों पर कुझ दिनों में लगभग 70 झोपडियां बनाई जा रही थी. जिसे गत दो दिनों में राजस्व, पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारियों ने हटा दिया. एक जानकारी के अनुसार जनभागीदारी से बनने वाली कमल विहार योजना के विरोधियों ने कुछ लोगों को भरमा कर 10 हजार रुपए में एक एक झोपड़ी के लिए जमीन बांटी.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा डुमरतराई क्षेत्र में थोक बाजार के जाने और कमल विहार योजना बनने की खबरों से भूमाफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहें है. डुमरतराई क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्राधिकरण के संपदा अधिकारी प्रीतपाल सिंह होरा, कार्यपालन अभियंता पी.आर. नारंग, तहसीलदार पुलक भट्टाचार्य, पुलिस विभाग से टिकरापारा व माना थाना प्रभारी दलबल सहित उपस्थित थे. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked