Search This Blog

Mar 6, 2010

बोरियाखुर्द के 1800 फ्लैट्स का लोकार्पण कल

      डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना - बोरियाखुर्द
बोरियाखुर्द के 1800 फ्लैट्स का लोकार्पण करेंगे श्री राजेश मूणत
रायपुर 06 मार्च 2010, गरीबों के लिए बोरियाखुर्द में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित 1800 फ्लैट्स का लोकार्पण 7 मार्च प्रातः 10 बजे आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू करेंगे. इस अवसर पर श्री मूणत फ्लैट्स आवंटितियों को उनके फ्लैट्स का का अधिपत्य पत्र सौपेंगे.  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार जिन आवंटितियों ने अपने फ्लैट्स का अनुबंध करा लिया है उन्हे स्थल पर ही कब्जा दिया जाएगा. इस हेतु प्राधिकरण के अधिकारी वहां उपस्थित रहेंगे. उन्होंने आवंटितियों से आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही अपने फ्लैट्स का कब्जा प्राप्त कर लें. 41 एकड़ क्षेत्र में बनी इस योजना की लागत 34.06 करोड रुपए है. प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 299 वर्गफुट है. कुल 150 ब्लॉक्स में 1800 फ्लैट्स का निर्माण दो ग्रुप में किया गया है. एक फ्लैट की कीमत 2.21 लाख रुपए है. फ्लैट्स का आंवटन पंजीयन के माध्यम से किया गया है. आवंटितियों ने फ्लैट के पंजीयन के समय 20 हजार रुपए तथा आवंटन के बाद 21 हजार रुपए का भुगतान किया है. शेष राशि बीस साल की मासिक किश्तों में देय होगी. फ्लैट की मासिक किश्त 1920 रुपए है.एक फ्लैट में दो कमरे, एक रसोई, एक टॉयलेट व बॉलकनी की सुविधा दी गई है. योजना में जल उपलब्धता हेतु दो उच्च जलागार, दो सम्पवेल तथा 10 नलकूप की व्यवस्था की गई है.विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत सब स्टेशन सहित 13 ट्रॉंसफॉर्मर व लगभग 200 विद्युत पोल लगाए गए हैं.योजना में प्रदूषित पानी की निकासी के लिए आरसीसी नाली तथा ऑक्सीडेशन पॉन्ड का निर्माण किया गया है.
योजना में दुकानों तथा सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरु होगा. इसके अन्तर्गत दो ग्रुप के अन्तर्गत कुल 42 दुकानें तथा दो सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. योजना क्षेत्र में प्राथमिक शाला भवन हेतु स्थान आरक्षित है.  
सवा दो साल पहले भूमिपूजन किया अब लोकार्पण करेंगे श्री मूणत : उल्लेखनीय है कि तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने रायपुरा में 24 दिसंबर 2007 को इस योजना का भूमिपूजन किया था और कल 7 मार्च को वे इसका लोकार्पण करेंगे. प्राधिकरण ने डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत रायपुरा में गत 27 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुरा में निर्मित 972 फ्लैट्स का लोकार्पण किया था. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत प्राधिकरण ने बुनियादी सुविधाओं सहित हीरापुर में 816, सरोना में 300, रायपुरा में 972 फ्लैट्स का निर्माण किया है. इस प्रकार इस श्रृंखला के अन्तर्गत 3888 फ्लैट्स का निर्माण पूरा कर लिया है. प्राधिकरण ने राज्य प्रवर्तित इस योजना में शहरीय क्षेत्रों में भूखंड से भी कम कीमत में गरीबों को स्वस्थ एवं पर्यावरण के अनुकूल आवास उपलब्ध कराया है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked