Search This Blog

Feb 26, 2010

आरडीए की योजना - किश्तों में गरीबों को 972 फ्लैट्स

मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के हाथों 
गरीबों को मिलेगें रायपुरा में फ्लैट्स 

रायपुर 26 फरवरी 2010, गरीबों को छत उपलब्ध कराने की छत्तीसगढ़ शासन की घोषणा का एक और अध्याय कल पूरा होगा जब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिहं अपने हाथों से शहर के गरीबों को फ्लैट्स का कब्जा पत्र सौपेंगे. राज्य शासन की राज्य प्रवर्तित योजना में दो कमरे के फ्लैट्स बनाए गए है ताकि इसमें रहने वाला परिवार पर्यावरणीय रुप से एक अच्छे और साफ सुथरे आवास में रह सके. ग्राम रायपुरा में दोपहर 11.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री रमेश बैस. लोक निर्माण मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत तथा रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू अतिथि होगें.  
2.14 लाख रुपए के फ्लैट्स 20 वर्षों की किश्तों में
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के इन फ्लैट्स का आवंटन 1872 रुपए की मासिक किश्तों में लाटरी के माध्यम से किया है. एक फ्लैट की कीमत 2.14 लाख रुपए है. 290 वर्गफुट के फ्लैट्स में पंजीयन के समय 18 हजार 750 रुपए की राशि ली गई है तथा आवंटन हेतु 19 हजार 750 रुपए की राशि ली गई है. शेष राशि बीस वर्ष में मासिक किश्तों के आधार पर आवंटिती जमा करेंगे. प्राधिकरण ने 7.40 एकड़ में विकसित योजना की बुनियादी सुविधाओं में सड़क, नाली, पानी, बिजली के अतिरिक्त उद्यान, दुकानें, सामुदायिक भवन की सुविधाएं भी उपलब्ध कराया है. योजना क्षेत्र में पहले से ही एक प्राथमिक शाला है. मई 2007 में शुरु की गई इस योजना की कुल लागत 20.80 करोड रुपए है. इसके अलावा इस क्षेत्र में शहर का सबसे पहला रिक्रेएशन पार्क व स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के आधार पर निर्माण के लिए इसकी प्रक्रिया भी जारी है. इसके अतिरिक्त रायपुरा की योजना के 46 एकड़ क्षेत्र में इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स के 302 भवनों का निर्माण भी प्रगति पर है. यह भवन लगभग 16.52 लाख रुपए से 30.64 लाख रुपए की लागत से बन रहे है.योजना में चौड़ी सड़के, उच्च स्तरीय जलागार, रेन वाटर हारवेस्टिंग, विद्युत सब स्टेशन, संपूर्ण योजना के साथ हर भवन की बाऊन्ड्रीवाल तथा आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण तथा सुन्दर उद्यान का प्रावधान किया गया है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked