आरडीए की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना - रायपुरा
भूखंड से भी कम कीमत पर गरीबों के लिए बने 972 फ्लैट्स का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा 27 को
रायपुर 25 फरवरी 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रायपुरा में गरीबों के लिए बने 972 फ्लैट्स का लोकापर्ण मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों 27 फरवरी प्रातः साढ़े 11 बजे होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री रमेश बैस करेंगं. विशेष अतिथि के रुप में लोक निर्माण, स्कूली शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संस्कृति, संसदीय कार्य एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन, आवास एवं पर्यावरण व परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत तथा रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू उपस्थित रहेंगे. जिन आवंटितों ने फ्लैट्स का अनुबंध करा लिया है उन्हें स्थल पर ही कब्जा भी दिया जाएगा.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार ग्राम रायपुरा के 7.54 एकड़ में बनी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में रायपुर विकास प्राधिकरण ने 81 ब्लॉक्स में 972 फ्लैट्स का निर्माण किया है. राज्य प्रवर्तित इस योजना के एक फ्लैट का क्षेत्रफल 290 वर्गफुट है.एक फ्लैट्स में दो कमरे, एक रसोई एक टॉयलेट व बॉलकनी का प्रावधान किया गया है. स्वस्थ एवं पर्यावरणीय वातावरण से युक्त इस योजना क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा कई सुविधाएं दी गई है जिनमें उद्यान, सामुदायिक भवन, प्राथमिक शाला 10 दुकानों के व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया है. योजना में विकास कार्य के अन्तर्गत वर्तमान में डब्लू.बी.एम. सड़कों का निर्माण किया गया है जिसे भविष्य में डामरीकृत किया जाएगा. 4 लाख लीटर का एक उच्च जलागार 60 लाख लीटर क्षमता एक सम्पवेल, पानी के लिए 7 ट्यूबवेल की संख्या, 6 विद्युत ट्रॉंसफार्मर सहित लगभग 200 विद्युत पोल लगाए गए है.
उल्लेखनीय है कि 11 मई 2007 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने योजना का भूमिपूजन किया था. उस समय उन्होंने कहा था छत्तीसगढ़ सरकार की यह मंशा है कि गांवों में भी गरीबों को मूलभूत और बुनियादी सुविधाएं मिले. उसी के अनुरुप प्राधिकरण न्यून निम्न आय वर्ग के लिए पक्के और सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराएं. फलस्वरुप राज्य प्रवर्तित इस योजना में प्राधिकरण ने भूखंड से भी कम कीमत में शहरी गरीबों को फ्लैट्स उपलब्ध कराए है. प्राधिकरण ने इसके पहले हीरापुर में ऐसे ही 816 फ्लैट्स, सरोना में 300 फ्लैट्स गरीबों को आवंटित किए है. बोरियाखुर्द में प्राधिकरण ने 1800 फ्लैट्स तैयार कर लिए है शीघ्र ही इसे भी लोकार्पित किया जाएगा.